Begin typing your search...

दिल्ली की ये कैसी राजनीति? केजरीवाल कर रहे BJP पर वार, और LG पढ़ रहे आतिशी के कसीदे

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को मुफ्त की रेवड़ी अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पार्टी बूथ स्तर के पदाधिकारी 65,000 बैठकों के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचेंगे और आप सरकार द्वारा प्रदान की गई मुफ्त सुविधाओं 'रेवड़ी' के बारे में पर्चे बांटेंगे.

दिल्ली की ये कैसी राजनीति? केजरीवाल कर रहे BJP पर वार, और LG पढ़ रहे आतिशी के कसीदे
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 22 Nov 2024 6:35 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्येनजर 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान को शुरू किया है. आम आदमी पार्टी ने इस अभियान के तहत बीजेपी द्वारा लगातार दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त योजनाओं को मुफ्त की रेवड़ियां नाम देने पर तंज कसा है.

वहीं एक ओर केजरीवाल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. दूसरी ओर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आतिशी की तारीफ की. और कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला हैं. यह बात मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आतिशी पिछले मुख्यमंत्री से हजार गुनाह बेहतर हैं. बात करें केजरीवाल के अभियान की तो इस अभियान के तहत जनता तक पहुंचने वाली हैं.

जनता तक पहुंचेगी आम आदमी पार्टी

इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व CM केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी 65,000 बैठकों के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचेंगे और आप सरकार द्वारा प्रदान की गई मुफ्त सुविधाओं ('रेवड़ी') के बारे में पर्चे बांटेंगे.

दिल्ली सरकार देगी ये सात सुविधाएं

केजरीवाल ने कार्यक्रम में कहा कि सरकार दिल्लीवासियों को सात मुफ्त सुविधाएं देने वाली है. इनमें पानी, शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए तीर्थ योजना और महिलाओं के लिए हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि दोने वाली है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वोटर तक पहुंचकर उनसे सवाल करेंगे.

10 साल बीजेपी ने क्या किया?

उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ता मतदाताओं से सवाल करेंगे कि आखिर बीजेपी ने 10 सालों में उनके लिए क्या काम किया है. केजरीवाल ने कहा कि राजधानी आधा राज्य है, और केंद्र सरकार के पास उतनी शक्तियां है जितनी हमारे पास हैं. वहीं कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है. क्या इन एक भी राज्यों में वो इन मुफ्त की रेवड़ियों को जनता को क्यों नहीं देती? क्योंकी ऐसा करने की उनकी मंशा ही नहीं है. बीजेपी की मंशा केवल दिल्ली सरकार के काम को रोकने की है. लेकिन आम आदमी पार्टी ये जानती है कि सुविधाओं को कैसे जनता तक पहुंचाया जाता है.

केजरीवाल ने इस दौरान अमित शाह और हरदीप पुरी पर पिछले चुनाव के दौरान पूर्वांचली समुदाय से झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने अनऑथोराइज कॉलोनियों क रजिस्टर करवाने का वादा तो किय लेकिन पांच साल में एक को भी पूरा नहीं किया है.

DELHI NEWSIndia News
अगला लेख