Divorce Lo, Mera Naam Nahi Aana Chahiye... DSP कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन की चैट वायरल; अब तक क्या-क्या हुआ?
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तैनात DSP कल्पना वर्मा पर कारोबारी दीपक टंडन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपक का दावा है कि DSP ने उनसे 2 करोड़ रुपये, डायमंड रिंग, सोने की चेन और एक गाड़ी ली, साथ ही एक होटल की रजिस्ट्री भी अपने भाई के नाम करवाई. दोनों की मुलाकात 2021 में हुई थी और धीरे-धीरे दोनों के बीच गहरे संबंध बन गए. व्यापारी की पत्नी को रिश्ते का पता चलने के बाद घर में विवाद बढ़ा. व्यापारी ने अब 45 पेज की व्हाट्सऐप चैट और अन्य सबूतों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तैनात DSP कल्पना वर्मा एक गंभीर विवाद के केंद्र में हैं. स्थानीय कारोबारी दीपक टंडन ने DSP पर 2 करोड़ रुपये, कीमती ज्वेलरी और गाड़ी लेने के साथ एक होटल की रजिस्ट्री अपने भाई के नाम करवाने का आरोप लगाया है. मामले ने पुलिस महकमे और व्यवसायिक समुदाय में हलचल मचा दी है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कैसे शुरू हुआ रिश्ता?
दीपक टंडन और DSP कल्पना वर्मा की मुलाकात वर्ष 2021 में हुई थी. यह मुलाकात धीरे-धीरे एक गहरे व्यक्तिगत रिश्ते में बदल गई. दोनों की नजदीकियों का असर दीपक के पारिवारिक जीवन पर भी पड़ा और जब उनकी पत्नी को संबंधों की जानकारी हुई तो घर में तनाव और कलह शुरू हो गई.
45 पेज की व्हाट्सऐप चैट से खुलासा
दीपक ने अपनी शिकायत के साथ करीब 45 पेज की व्हाट्सऐप चैट भी पुलिस को सौंप दी है. इन चैट्स से स्पष्ट होता है कि दोनों प्रेम संबंध में थे और दीपक ने DSP के कहने पर बेहद बड़ी रकम और महंगे गिफ्ट्स दिए. चैट के अनुसार DSP ने कारोबारी से: 2 करोड़ रुपये लिए 12 लाख रुपये की डायमंड रिंग, 5 लाख की सोने की चेन-टॉप्स और एक इनोवा क्रिस्टा कार ली एक होटल की रजिस्ट्री अपने भाई के नाम पर करवाई दीपक का कहना है कि DSP अक्सर कहती थीं कि वह पुलिस जॉब के अलावा अपना अलग बिजनेस भी शुरू करना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने उनसे आर्थिक मदद ली.
कब और क्यों बिगड़े रिश्ते?
कारोबारी और डीएसपी के बीच संबंध दो मोर्चों पर बिगड़ने शुरू हुए. पहला, DSP ने दीपक पर दबाव डाला कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे, जिससे दीपक असहज थे. दूसरा, 42 लाख रुपये का चेक बाउंस होने के बाद DSP ने दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. इसके बाद दोनों के रिश्ते तेज़ी से खराब होते गए और मामला खुलकर सामने आ गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
दीपक टंडन की शिकायत दर्ज होने के बाद अब मामला पुलिस जांच के दायरे में है. DSP जैसे उच्च पद पर तैनात अधिकारी पर लगे ये आरोप गंभीर हैं, और जांच रिपोर्ट आने तक पुलिस विभाग भी इस मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है.
आरोपों पर DSP कल्पना वर्मा ने क्या कहा?
DSP कल्पना वर्मा ने कहा कि उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं. वे किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने मामले को निराधार बताया. कल्पना वर्मा 2016-17 बैच की अधिकारी है. वे पहले रायपुर में CSP/Maana थाना या ATS से जुड़ी रहीं.





