पत्नी के कपड़े सिलवाने गया युवक, महिला टेलर से की अश्लील मांग; परिवार को जान से मारने की दी धमकी
दुर्ग जिले में एक शादीशुदा युवक ने महिला टेलर से अश्लील मांग की. युवक ने डेढ़ साल से महिला को अलग-अलग नंबरों से परेशान किया और मना करने पर गाली-गलौज के साथ पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली. युवक डेढ़ साल पहले अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने आया था.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला टेलर के साथ लगातार छेड़छाड़, अश्लील बातचीत और अपहरण की धमकियों का मामला सामने आया है. आरोपी एक शादीशुदा युवक है, जिसने डेढ़ साल से महिला को अलग-अलग नंबरों से परेशान किया और मना करने पर गाली-गलौज के साथ पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली. पीड़िता की शिकायत पर खुर्सीपार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी गनपत ध्रुव पहले कपड़े सिलवाने के बहाने आया था, लेकिन बाद में वह लगातार फोन कर उसे परेशान करने लगा. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि महिला और उसके पति ने कई बार समझाने के बावजूद आरोपी की हरकतों में कोई कमी नहीं आई और पीड़िता को पुलिस की मदद लेनी पड़ी.
डेढ़ साल पहले कपड़े सिलवाने आया था आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी गनपत ध्रुव पहली बार डेढ़ साल पहले अपनी पत्नी के लिए कपड़े सिलवाने के बहाने महिला टेलर के पास पहुंचा था. इसी दौरान उसने महिला से मोबाइल नंबर ले लिया. शुरुआत में बातचीत सामान्य रही, लेकिन कुछ समय बाद आरोपी लगातार अलग-अलग नंबरों से फोन कर महिला को परेशान करने लगा.
महिला टेलर के परिवार को दी धमकियां
पीड़िता ने बताया कि आरोपी न सिर्फ अश्लील बातें करता था बल्कि अपने लव अफेयर की कहानियां सुनाकर उसे बहकाने की कोशिश करता था. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी. 28 नवंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे आरोपी ने कई नए नंबरों से फोन कर धमकी दी कि “तुम्हें उठवा लूंगा… तुम्हारा अपहरण करवा दूंगा.” इसके साथ ही उसने महिला के पति के साथ भी अभद्रता की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
खुर्सीपार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी गनपत ध्रुव के खिलाफ धारा 79 और धारा 351(3) (डराने-धमकाने और धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों और कॉलिंग पैटर्न को भी रिकॉर्ड में शामिल कर लिया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी में है.





