सरकारी कोर्ट मैनेजर बनने का सपना अब होगा पूरा, लंबे समय बाद CGPSC ने 42 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी
सरकारी कोर्ट मैनेजर बनने का सपना अब सच होने जा रहा है. लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने कोर्ट मैनेजर के 22 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण भी है.

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने लंबे इंतज़ार के बाद कोर्ट मैनेजर के पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती में न सिर्फ योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलेगा बल्कि उनके लिए बेहतरीन करियर का रास्ता भी खुलेगा.
काफी वक्त से उम्मीदवार सीजीपीएससी से नई वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार आयोग ने कोर्ट मैनेजर के 22 पदों पर विज्ञापन जारी कर दिया है. इसमें 13 पद अनारक्षित हैं, 3 पद अनुसूचित जाति (एससी) और 6 पद अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए आरक्षित रखे गए हैं. यानी अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले उम्मीदवारों को इसमें हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
योग्यता की शर्तें
यह भर्ती हर ग्रेजुएट के लिए नहीं है. सामान्य बीए, बीकॉम या बीएससी करने वाले इसमें अप्लाई नहीं कर सकेंगे. इसके लिए खास एजुकेशनल क्वालिफिकेशन तय की गई है.उम्मीदवार के पास एमबीए होना चाहिए या फिर ग्रेजुएशन डिग्री के साथ मैनेजमेंट में एडवांस डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही सिस्टम और प्रोसेस मैनेजमेंट में 5 साल का एक्सपीरियंस/ ट्रेनिंग या आईटी सिस्टम मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट या फाइनेंशियल मैनेजमेंट में 5 साल का अनुभव होना चाहिए.अगर किसी उम्मीदवार के पास कानून की डिग्री या इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस है, तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
चयन की प्रक्रिया
इस भर्ती में सेलेक्शन तीन फेज में होगा. पहला प्रीलिम्स एग्जाम इसकी तारीख 4 जनवरी 2026 तय की गई है. फिर मेन एग्जाम और इंटरव्यू होगा. आखिर में मेरिट उम्मीदवारों के मेन्स और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर बनेगी. अगर दो कैंडिडेट्स के समान नंबर आते हैं, तो उम्र में बड़े उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी. और यदि उम्र भी समान हो, तो एलएलबी वाले को मौका मिलेगा.
एप्लीकेशन और फीस
कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर 28 अक्टूबर 2025 तक फॉर्म भरे जाएंगे.छत्तीसगढ़ के एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फीस 300 रुपये है. बाकी सभी कैटेगरी और बाहरी राज्य से अप्लाई करने वालों के लिए फीस 400 रुपये है.छत्तीसगढ़ राज्य के लोकल उम्मीदवार अगर एग्जाम या इंटरव्यू में शामिल होते हैं, तो उन्हें फीस वापस कर दी जाएगी.
आयु सीमा और छूट
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है.एससी, एसटी और ओबीसी (गैर क्रीमीलेयर) उम्मीदवारों को 5 साल तक की छूट मिलेगी. छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट होगी.वहीं राज्य सरकार के स्थायी कर्मचारी भी 5 साल की अतिरिक्त छूट पाएंगे.
कितनी होगी सैलरी
कोर्ट मैनेजर के पद के लिए कैंडिडेट को 56100 रुपये (लेवल-12) सैलरी मिलेगी. यह काफी अच्छा पैकेज है. यानी यह भर्ती उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जिनके पास एमबीए या मैनेजमेंट में एडवांस डिप्लोमा है और जो सिस्टम, आईटी, एचआर या फाइनेंशियल मैनेजमेंट में एक्सपीरियंस रखते हैं. कोर्ट मैनेजर की जिम्मेदारी न्याय व्यवस्था के अंतरंग ढांचे को और अधिक प्रभावी बनाना है. अगर आप योग्य हैं तो इस मौके का फायदा उठाएं और 28 अक्टूबर से पहले अप्लाई करें.