रील बनाने के लिए लड़के ने भालू को पिलाई कोल्ड ड्रिंक, VIDEO वायरल होने के बाद एक्शन में वन विभाग
आजकल लोग रील को वायरल करने की चाह में कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इतना ही नहीं, अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहां एक युवक ने भालू के पास कोल्ड ड्रिंक रखी, जिसे वह पी गया.

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यहां एक युवक ने वायरल रील बनाने के चक्कर में एक जंगली भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाई. यह वीडियो देखते ही देखते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया, वहीं वन विभाग की भी नींद उड़ गई.
वन विभाग ने तुरंत इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल उठाया है कि वायरल होने की होड़ में लोग कितने खतरनाक और गैर-जिम्मेदार कदम उठा सकते हैं.
रील के लिए खतरनाक स्टंट
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वह एक सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल लेकर भालू के पास जाता है. बोतल को जमीन पर रखकर वह पीछे हटता है और कैमरे की ओर मुस्कुराता है. भालू बोतल उठाता है और ड्रिंक पीना शुरू कर देता है. यह सीन सोशल मीडिया के लिए मज़ेदार लग सकता है, लेकिन जंगली जानवरों और इंसानों दोनों के लिए खतरनाक है.
वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी मिल चुकी है और अब उन्होंने उस युवक की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है. कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सजा दिलाने की तैयारी की जा रही है. विभाग का कहना है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट सिर्फ फेमस होने के लिए नहीं किए जाते, बल्कि यह कानून की भी खुलेआम अवहेलना है.
ये भी पढ़ें :कौन है देवी जी जिसके हाथ में छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की कमान? हिड़मा को दी ये जिम्मेदारी
रील के लिए जानवरों के साथ छेड़छाड़
आज के समय में सोशल मीडिया की चाह ने इंसानों और जंगली जानवरों के बीच खतरनाक दूरी मिटा दी है. आजकल वायरल रील के लिए जानवरों को भी नहीं बख्शा जा रहा है. रील और वीडियो बनाने के लिए उठाए गए स्टंट कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकते हैं.