ब्रेकअप का खौफनाक बदला! अंबिकापुर में पेट्रोल पंप पर सरेआम युवक ने गर्लफ्रेंड की ले ली जान, चाकू से किए 40 वार
Ambikapur News: अंबिकापुर के रिंग रोड चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप की गुरुवार को एक लड़के ने अपनी प्रेमिका की चाकू से हमला करके हत्या कर दी. आरोपी ने प्रेमिका पर करीब 40 बार चाकू से वार किया. इसके बाद वह भागने लगी लेकिन एक शख्स ने हिम्मत दिखाई और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में प्यार का खौफनाक अंजाम देखने को मिला. लड़की के किसी और से बात करने पर उसके बॉयफ्रेंड ने उसकी हत्या कर दी. अंबिकापुर के रिंग रोड चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप की गुरुवार 2 अक्टूबर यानी आज की यह घटना है. मृतिका यहां काम करती थी.
जानकारी के अनुसार, रोजाना की सुबह महिला काम पर गई थी, तभी उसका प्रेमी गुस्से में आया और सरेआम चाकू से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
खुलेआम प्रेमिका की हत्या
लड़की को बचाने के लिए पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी आगे आया. आरोपी ने उस पर भी हमला किया. पुलिस की शुरुआती जांच में यह प्रेम प्रसंग का चक्कर बताया गया है. मृतिका की पहचान बलरामपुर जिले के कुसमी के ग्राम मगाजी शाहपुर निवासी भारती टोप्पो के रूप में हुई है.
क्या है मामला?
भारती पेट्रोल पंप पर फ्यूल्स में सेल्स गर्ल का काम करती थी. सुबह वह दूसरे स्टाफ के साथ काम कर रही थी. सुबह करीब 11-45 बजे बाइक सवार एक युवक आया. उसने बाइक को भारती के पास खड़ा किया. लड़की कुछ समझा पाती इतने में युवक ने पास में रखे चाकू से उस पर हमला करने की कोशिश की.
भारती जान बचाकर भागने लगी, वह पेट्रोल पंप पप इधर-उधर दौड़ने लगी. इस दौरान भारी संख्या में लोग जमा हो गए. फिर आरोपी ने उसे पकड़ लिया और कई बार चाकू से हमला किया. चारों ओर खून ही खून हो गया. आरोपी ने प्रेमिका पर करीब 40 बार चाकू से वार किया. इसके बाद वह भागने लगी लेकिन एक शख्स ने हिम्मत दिखाई और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
हत्या की वजह?
आरोपी की पहचान योगेंद्र पैकरा के नाम से हुई है, जो मगाजी कुसमी का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन-चार दिनों से पेट्रोल पंप पर आ रहा था. उसका भारती के साथ अफेयर था, लेकिन अब ब्रेकअप हो गया था. इसलिए उसने भारती की हत्या कर दी. उसने कहा कि उसने युवती को कई बार समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी. उसका कहना था कि युवती अब नहीं रही और उसका जीवन भी बर्बाद हो गया. इसके अलावा उसे गर्लफ्रेंड का किसी और से बात करना भी पसंद नहीं था.