Begin typing your search...

सोते हुए पति को पत्नी ने जिंदा जलाया, फिर रोने का करने लगी नाटक, डेढ़ महीने बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

एक पति-पत्नी का रिश्ता सबसे भरोसेमंद माना जाता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से आई यह दिल दहला देने वाली खबर उस विश्वास को तोड़ देती है. जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है और करीब डेढ़ महीने की मशक्कत के बाद पुलिस ने इस ‘कत्ल’ की गुत्थी को सुलझा दिया है.

सोते हुए पति को पत्नी ने जिंदा जलाया, फिर रोने का करने लगी नाटक, डेढ़ महीने बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 1 Oct 2025 12:25 PM IST

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया। यहां एक महिला ने अपने पति को सोते हुए पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया और उसके बाद खुद को मासूम दिखाने के लिए रोने का नाटक किया.

इस मामले ने पुलिस के लिए भी चुनौती पेश की थी, क्योंकि शुरुआत में सब कुछ एक हादसा दिख रहा था. लेकिन डेढ़ महीने की जांच और फोरेंसिक सबूतों के बाद पुलिस ने ढोंगी पत्नी का सच उजागर किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पत्नी ने पति को पेट्रोल से जलाया

यह मामला 6 अगस्त का है, जब घर के भीतर खाट पर सुपारी लाल सो रहा था. तभी अचानक खाट में आग लग गई. जलती आग में घिरा सुपारी लाल चीखते-चिल्लाते बाहर भागा. पड़ोसियों ने भी दौड़कर आग बुझाने की कोशिश की और गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन 85 फीसदी तक झुलस जाने के बाद उसकी हालत नाजुक हो गई. डॉक्टरों ने पहले अंबिकापुर और फिर रायपुर रेफर किया. मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :चाकू दिखाकर धमकाया और अबॉर्शन का बनाया दबाव... रायपुर में 16 साल की लड़की ने गला रेतकर की बॉयफ्रेंड की हत्या

पति का खून करने का कारण

दरअसल महिला ने बताया कि उसका पति उस पर शक करता था. इसके कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. इस बात से वह काफी परेशान रहती थी. ऐसे में एक दिन महिला ने यह भयानक कदम उठाने की ठान ली.

हादसे का ड्रामा और रोती हुई पत्नी

सुपारी लाल की पत्नी मूर्ति बाई ने उस समय पूरी कहानी को सिर्फ एक हादसा बताने की कोशिश की. वह सबके सामने रोने लगी, मानो पति को खोने का गम उसे तोड़ रहा हो. लेकिन पुलिस और मेडिकल रिपोर्ट ने धीरे-धीरे इस राज़ का पर्दाफाश करना शुरू किया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली सच्चाई

जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो स्पष्ट हो गया कि आग अपने आप नहीं लगी थी. सुपारी लाल के शरीर पर पेट्रोल के इस्तेमाल के निशान मिले. फॉरेंसिक टीम ने घर में भी पेट्रोल के सबूत खोज निकाले. इसके बाद शक का दायरा पत्नी मूर्ति बाई तक जा पहुंचा.

कबूल किया खौफनाक राज़

कड़ाई से पूछताछ में आखिरकार पत्नी का झूठ ज्यादा देर टिक नहीं सका. मूर्ति बाई ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि पति लगातार उस पर शक करता था. वह कहता था कि उसका किसी और से रिश्ता है. इसी शक और रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पति के सोते समय उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और बाद में हादसे का नाटक रचाया.

पुलिस की बड़ी सफलता

थाना प्रभारी विमलेश दुबे के मुताबिक मृतक सुपारी लाल एसईसीएल की कोयला लोड वाहनों में सील लगाने का काम करता था. मामले की पेचीदगी के बावजूद फॉरेंसिक साक्ष्य और जांच टीम की मेहनत से पुलिस ने दोषी को पकड़ लिया. ढोंगी पत्नी मूर्ति बाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Chhattisgarh News
अगला लेख