Begin typing your search...

स्कूटी पर खतरनाक स्टंट, 4 लोग बैठे और पांचवे को कंधे पर लटकाया, छत्तीसगढ़ का VIDEO वायरल

स्कूटी पर दो लोग ही सुरक्षित बैठ पाते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ का एक वायरल वीडियो इस सोच को पूरी तरह बदल देता है. इस वीडियो में एक स्कूटी पर पहले से चार युवक बैठे हैं, और पांचवें को उन्होंने सीट पर नहीं बल्कि तीन लोगों के कंधों पर लटका रखा है. यह खतरनाक और असामान्य स्टंट सोशल मीडिया पर छा गया है और लाखों लोगों ने इसे देखा है.

स्कूटी पर खतरनाक स्टंट, 4 लोग बैठे और पांचवे को कंधे पर लटकाया, छत्तीसगढ़ का VIDEO वायरल
X
( Image Source:  Instagram- @ghantaa )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Sept 2025 1:53 PM IST

आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी डाल दिया जाए तो पलक झपकते ही वायरल हो जाता है. फिर चाहे वह कोई मज़ेदार डांस हो या खतरनाक स्टंट. ऑनलाइन अपनी जान को खतरे में डालते हुए बाइक स्टंट के कई वीडियो नजर आते हैं.

इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप दंग रह जाएंगे. बाइक पर ज्यादा से ज्यादा दो लोग बैठ सकते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में कुछ और ही चल रहा है, जहां दरअसल एक बाइक पर 5 लोग सवार हैं. हैरानी की बात यह है कि जिस तरीके से चौथे शख्स को बैठाया गया है, वह देख आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

पांच लोग बाइक पर सवार

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर चलती एक स्कूटी पर पहले से ही चार लोग सवार हैं. आमतौर पर दो लोगों के लिए बनी स्कूटी पर चार लोग बैठना ही खतरनाक है, लेकिन इन युवकों ने तो हद ही कर दी. पांचवे को एडजस्ट करने के लिए उन्होंने उसे स्कूटी की सीट पर जगह देने के बजाय कंधों पर उठा लिया. तीन लोग मिलकर उस पांचवे शख्स को संभाल रहे थे और चौथा शख्स स्कूटी चला रहा था. देखने वाले लोग यह सोचकर दंग रह गए कि आखिर इन युवाओं ने इस स्टंट का आइडिया बनाया कैसे होगा.

जमकर वायरल हो रहा वीडियो

यह नजारा देखकर वहां मौजूद एक राहगीर ने अपना कैमरा ऑन कर लिया और इस खतरनाक स्टंट का वीडियो बना डाला. इसके बाद इस क्लिप को इंस्टाग्राम घंटा नाम के एक अकाउंंट ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है ' छत्तीसगढ़ में 5 युवा अजीब बाइक स्टंट करते हुए कैमरे में कैद हुए.' कुछ ही देर में वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी.

यूजर्स के कमेंट्स

वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है.' वहीं, दूसरे ने लिखा 'इसीलिए महिलाएं आदमी से ज्यादा जीती हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा 'छत्तीसगढ़ की तरफ से मां माफी मांगता हूं.' इसके अलावा, एक और शख्स ने कमेंट में कहा 'ये बिलासपुर से तो नहीं हो.'

चर्चा से लेकर चेतावनी तक

यह वीडियो जहां लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है, वहीं कई लोग इसे बेहद खतरनाक करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे स्टंट खुद की जान के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल सकते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो भले ही वायरल हो रहा है, लेकिन हकीकत में यह महज ‘मनोरंजन’ नहीं बल्कि जानलेवा रिस्क है.


Chhattisgarh News
अगला लेख