Begin typing your search...

'पति-पत्नी और वो' के बीच आए पिता का खूनी खेल, घर बुलाकर दामाद को उतारा मौत के घाट, पत्नी लवली ने ऐसे छुपाया राज़

महासुमंद से एक मामला सामने आया है, जहां एक परिवार का पिता अपने ही दामाद को मौत के घाट उतारने तक पहुंच गया. वहीं, पत्नी लवली ने अपनी चालाकी से इस जघन्य अपराध का राज़ छुपाने की हर संभव कोशिश की.

पति-पत्नी और वो के बीच आए पिता का खूनी खेल, घर बुलाकर दामाद को उतारा मौत के घाट, पत्नी लवली ने ऐसे छुपाया राज़
X
( Image Source:  Canva )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Sept 2025 1:57 PM IST

छत्तीसगढ़ के महासमुंद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान आप दंग रह जाएंगे. यहां एक साल पहले हुई ब्लाइंड मर्डर की पहेली आखिरकार सुलझ गई. जहां महिला के पति ने अपने ही दामाद को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, इस कांड में पिता के साथ महिला का भाई भी था.

सबसे हैरानी की बात पत्नी लवली ने इस राज़ को छुपाने के लिए नाटक भी रचा, ताकि सभी को लगे कि उसका पति जिंदा है. अब इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

तालाब में मिला अज्ञात शव

29 सितंबर 2024 को घोड़ारी इलाके के पुराने पुल के पास तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया. युवक के सिर पर किसी ठोस वस्तु से गंभीर चोटें थीं. शुरुआती तौर पर शव की पहचान नहीं हो पाई और मामला पुलिस के लिए पहेली बन गया. शव मिलने के तीन महीने बाद, यानी 5 जनवरी 2025 को रायपुर के खम्हारडीह थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. जांच में शव की हुलिया आकाश सिंह से मेल खाई और पुलिस ने मामले की तह तक जाने का फैसला किया.

प्यार और रिश्तों का जाल

जांच में खुलासा हुआ कि आकाश और लवली सिंह के बीच गहरी नजदीकियां थीं. हालांकि, लवली पहले से ही अभिनव सिंह के साथ पिछले पांच साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थी. आकाश और अभिनव दोस्त रहे, लेकिन समय के साथ आकाश और लवली का रिश्ता और मजबूत हो गया. अगस्त 2024 में दोनों ने अचानक भागकर शादी कर ली. यह शादी लवली के परिवार और अभिनव को बिलकुल भी पसंद नहीं आई, क्योंकि अभिनव वर्षों से लवली और उसके परिवार का खर्च उठाता रहा था और उसे लगा कि आकाश ने उनके भरोसे को धोखा दिया.

हत्या की साजिश

25 सितंबर 2024 को लवली के पिता ने आकाश और लवली को अभिनव के घर बुलाया. वहां एक साधारण बहस अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई. गुस्से और ईर्ष्या के तांडव में अभिनव, लवली के पिता अभिलाख और उसके भाई गौरव व वीरू ने आकाश को बेरहमी से पीटा और मार डाला. हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए उसे स्कूटी पर रखकर घोड़ारी के तालाब में फेंक दिया गया, ताकि किसी को शक न हो.

चालाकी और धोखा

हत्या के बाद शक को भटकाने के लिए लवली ने मास्टरमाइंड जैसी चाल चली. उसने आकाश के सभी सामानों को पैक कर अपने पिता और भाइयों के साथ यूपी के जालौन भागकर छुपा लिया. बावजूद इसके, उसने सोशल मीडिया पर आकाश के साथ पुरानी तस्वीरें पोस्ट करती रही, ताकि बाहरी दुनिया को लगे कि पति-पत्नी अभी भी साथ हैं और कोई विवाद नहीं हुआ.

जांच और गिरफ्तारी

एक साल तक यह मामला दबा रहा, लेकिन महासमुंद पुलिस की गहन जांच ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया. शुक्रवार को लवली सिंह, अभिनव सिंह, लवली के पिता अभिलाख, और भाई गौरव व वीरू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या प्यार, दोस्ती और परिवार के विवादों का खतरनाक मिश्रण थी.

रिश्तों में बढ़ते अपराध

यह मामला केवल एक हत्याकांड नहीं है, बल्कि रिश्तों, धोखे और लालच की गहरी कहानी है. इसमें यह साफ हो गया कि प्यार, दोस्ती और परिवार के नाम पर कभी-कभी इंसान कितनी खतरनाक योजना बना सकते हैं. सोशल मीडिया तक के चालाक इस्तेमाल ने इस जघन्य अपराध को और लंबे समय तक छुपा कर रखा. यह घटना समाज के लिए चेतावनी है कि कभी-कभी इंसानी लालच और अहंकार सबसे करीबी लोगों के रिश्तों को भी बर्बाद कर देता है.

Chhattisgarh Newscrime
अगला लेख