Begin typing your search...

ADB के रहे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, अब बने राज्य के नए मुख्य सचिव, जानें विकास शील के बारे में सब कुछ

छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएस विकास शील को राज्य का नया मुख्य सचिव चुना है. वह राज्य के 12वें चीफ सेकेट्ररी बने हैं. विकास शील के पास इंटरनेशनल लेवल पर एक्सपीरियंस है. इसलिए उनकी नियुक्ति को छत्तीसगढ़ के लिए बेहद खास माना जा रहा है.

ADB के रहे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, अब बने राज्य के नए मुख्य सचिव, जानें विकास शील के बारे में सब कुछ
X
( Image Source:  X-@umeshmahilani )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Sept 2025 12:46 PM IST

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक जगत में बड़ा कदम उठाया है. 1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकास शील अब राज्य के नए मुख्य सचिव बन गए हैं. उनके नाम की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में यह चर्चा शुरू हो गई है.

एक अनुभवी और ग्लोबल नजरिया रखने वाले अधिकारी की वापसी से छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा मिलेगी. चलिए ऐसे में जानते हैं कौन है विकास शील.

कौन हैं विकास शील?

विकास शील भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छत्तीसगढ़ में की थी और धीरे-धीरे अपनी मेहनत और कुशल प्रशासनिक क्षमता से पहचान बनाई. लंबे समय तक वे केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अहम जिम्मेदारियां निभाते रहे. हाल ही में वे मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (ADB) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहे, जहां उन्हें फाइनेंशियल मैनेजमेंट और बड़े विकास प्रोजेक्ट्स को संभालने का एक्सपीरियंस मिला.

इंटरनेशनल एक्सपीरिंयस

बहुत कम आईएएस अधिकारियों को दुनिया के बड़े मंच पर काम करने का मौका मिलता है. विकास शील उन चुनिंदा अधिकारियों में हैं, जिन्होंने भारत और विदेशों में अपनी काबिलियत साबित की है. एशियाई विकास बैंक (ADB) में उनका काम उन्हें ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचा और वित्तीय सुधार जैसे जटिल मामलों को समझने और समाधान निकालने का मौका देता है. यह अनुभव अब छत्तीसगढ़ की भलाई में काम आएगा.

छत्तीसगढ़ के लिए क्यों खास हैं विकास शील?

छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां भौगोलिक विषमताएं और सामाजिक चुनौतियां प्रशासन के लिए हमेशा कठिनाई पैदा करती रही हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास योजनाओं को लागू करना हो या ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा मजबूत करना, हर स्तर पर प्रशासनिक कुशलता की जरूरत होती है. ऐसे में विकास शील का अनुभव और उनकी कार्यशैली राज्य की इन चुनौतियों को अवसर में बदलने की क्षमता रखती है.

नई उम्मीदों के साथ नई जिम्मेदारी

अमिताभ जैन ने मुख्य सचिव के रूप में अपने कार्यकाल को पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभाया. लेकिन उनकी रिटायरमेंट के बाद जो खालीपन पैदा हुआ, उसे भरने के लिए विकास शील से बेहतर विकल्प मुश्किल था. अब उनसे उम्मीद है कि वे अपने वैश्विक अनुभव और केंद्रीय स्तर की समझ का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ की नीतियों और योजनाओं को और मज़बूत करने में करेंगे.

Chhattisgarh News
अगला लेख