Begin typing your search...

क्या चिराग पासवान होंगे NDA के CM कैंडिडेट? सांसद अरुण भारती के बयान से बिहार का सियासी पारा हाई

लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती के बयान से बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है. उन्होंने कहा कि हम एनडीए के साथ गठबंधन में हैं, इसलिए हमारी मर्यादाएं और सीमाएं हैं, लेकिन मैं जिस भी गांव, गली, मोहल्ला और प्रखंड में जाता हूं , वहां के लोग यही चाहते हैं कि चिराग बिहार में आकर बड़ी जिम्मेदारी संभाले. अब गठबंधन की बैठक के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.

क्या चिराग पासवान होंगे NDA के CM कैंडिडेट? सांसद अरुण भारती के बयान से बिहार का सियासी पारा हाई
X
( Image Source:  ANI )

Chirag Paswan CM Candidate, Bihar Election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती के बयान से बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है. भारती ने कहा कि चिराग विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उन्हें चाहती है. अगर पार्टी के कार्यकर्ता कहेंगे तो चिराग चुनाव लड़ेंगे.

चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने सीएम चेहरे के सवाल पर कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि चिराग बिहार में बड़ी जिम्मेदारी संभाले. हालांकि, सीएम पद का उम्मीद कौन होगा, यह फैसला गठबंधन की बैठक में बड़े नेता तय करेंगे.

'लोग चाहते हैं कि चिराग बिहार में बड़ी जिम्मेदारी संभालें'

अरुण भारती ने कहा कि हम गठबंधन में हैं, इसलिए हमारी मर्यादा और सीमाएं हैं, लेकिन मैं जिस भी गांव, गली, मोहल्ला और प्रखंड में जाता हूं , वहां के लोग यही चाहते हैं कि चिराग बिहार में आकर बड़ी जिम्मेदारी संभाले. अब गठबंधन की बैठक के बाद ही कोई अंतिम फैसला हो पाएगा.

नीतीश कुमार के खिलाफ क्या चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान?

क्या चिराग पासवान 2020 की तरफ एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर अरुण भारती ने कहा कि ऐसा नहीं है. हम लोग गठबंधन में हैं. गठबंधन की जो मर्यादाएं और सीमाएं हैं, हम लोग उसके अंदर ही काम करेंगे. भारती ने यह जरूर कहा कि अगर पार्टी आदेश करेंगी तो चिराग विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वे बिहार में बड़ी जिम्मेदारी संभाले.

महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कोआर्डिनेशन कमेटी का किया गठन

इससे पहले, 17 अप्रैल को हुई बैठक में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया. यह कमेटी बिहार विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति तैयार करेगा. इस समिति में कांग्रेस और राजद के अलावा, सीपीआई, सीपीएम और अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Politicsबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख