'RSS के लोग अंग्रेजों के एजेंट थे, मोदी-नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए...'; बक्सर में NDA पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के बक्सर में एक रैली को संबोधित करते हुए एनडीए पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग अंग्रेजों के एजेंट थे, उनकी नौकरी करते थे और समय-समय पर माफीनामा लिखते थे, लेकिन नीतीश कुमार आज उन्हीं से जाकर मिल गए, जिनके पुरखों ने गांधी जी की हत्या कर दी थी. मोदी और नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है.

Mallikarjun Kharge Buxar Rally Speech: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को बक्सर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सत्ता की लालच में बार-बार पार्टियाँ बदलते हैं और अब उन्होंने उसी विचारधारा से हाथ मिलाया है, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी.
खरगे ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है. ये दोनों लोग बिहार और देश की भलाई के लिए नहीं, बल्कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और किसानों को बर्बाद करने के लिए एक साथ आए हैं.
'आरएसएस के लोग अंग्रेजों के एजेंट थे'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी जी जैसे महापुरुष की गोडसे ने हत्या कर दी थी. उसी गोडसे की BJP के लोग आज पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग अंग्रेजों के एजेंट थे, उनकी नौकरी करते थे और समय-समय पर माफीनामा लिखते थे, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उन्हीं से जाकर मिल गए, जिनके पुरखों ने गांधी जी की हत्या कर दी थी.
'भाजपा-जदयू की सरकार ने लोगों को दिया धोखा'
खरगे ने भाजपा-जदयू सरकार पर बिहार के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में बिहार के लिए घोषित ₹1.25 लाख करोड़ के विशेष पैकेज को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "बिहार के लोग पूछें, वह पैसा कहां है? मोदी जी झूठ की फैक्ट्री चला रहे हैं.
'पीएम मोदी और भाजपा हमें दुश्मन की तरह समझते हैं'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा हमें दुश्मन की तरह समझते हैं. जिस तरह से उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच शुरू की है, ये सब कांग्रेस पार्टी को परेशान करने और खत्म करने की साजिश है, लेकिन गांधी परिवार किसी के आगे झुकने वाला नहीं है. वे देश के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे.
'पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने नेशनल हेराल्ड की शुरुआत की थी'
खरगे ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने नेशनल हेराल्ड की शुरुआत की थी. इसके अलावा, नवजीवन अख़बार और कौमी आवाज़ भी शुरू किया गया था. इन अख़बारों को शुरू करने का मकसद देश को आजाद कराना, देश की जनता को जागरुक करने और लोगों की आवाज अंग्रेजी हुकूमत तक पहुंचाने का था. नरेंद्र मोदी और अमित शाह इसी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी को डराना चाहते हैं, लेकिन हम न डरने वाले हैं, न ही झुकने वाले हैं.
'RSS-BJP के लोग कांग्रेस के लोगों को डराना चाहते हैं'
खरगे ने कहा कि देश की एकता के लिए इंदिरा जी और राजीव गांधी जी शहीद हो गए. जवाहरलाल नेहरू जी खुद कई साल जेल में रहे और ऐसे परिवार को नरेंद्र मोदी डराना चाहते हैं. RSS-BJP के लोग कांग्रेस के लोगों को डराना चाहते हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, अपनी जान देने से भी नहीं कतराए.
'जाति और धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करती है भाजपा और आरएसएस'
इसके अलावा, खरगे ने भाजपा और RSS पर गरीबों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों के खिलाफ होने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी नीतियां समाज में जाति और धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करने के लिए बनाई गई हैं. उन्होंने हाल ही में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक का भी जिक्र किया, जिसे उन्होंने भाजपा और RSS की साजिश बताया, जिसका उद्देश्य समुदायों के बीच विभाजन पैदा करना है.
'बाबा साहेब अंबेडकर ने महिलाओं को दिया सम्मान'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मनुस्मृति में कहा गया है कि जैसे शूद्रों को कई तरह के कामों से दूर रखा जाता है, वैसे ही महिलाओं को भी शिक्षा, पवित्र कामों से दूर रखा जाना चाहिए, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर जी ने संविधान में महिलाओं को आदर-सम्मान के साथ जगह देकर उन्हें भागीदारी दी. अंबेडकर जी, गांधी जी और नेहरू जी की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि महिलाओं को भागीदारी मिली और आज राजनीति में भी महिलाएं बड़े-बड़े पदों पर हैं. पहले समाज में जिन लोगों के अधिकारों को कुचला जाता था, कांग्रेस पार्टी ने उन्हें संविधान में जगह देकर ऊपर उठाने का काम किया है.
खरगे ने बिहार को बताया ज्ञान और संघर्ष की भूमि
खरगे ने बिहार की समृद्ध विरासत की भी सराहना की, इसे ज्ञान और संघर्ष की भूमि बताया, जहां महात्मा गांधी ने चंपारण में सत्याग्रह किया था. उन्होंने कहा, हम 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' के नारे के साथ बिहार की भावना को सलाम करते हैं. यह रैली आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आयोजित की गई थी, जहां कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और वाम दलों के साथ मिलकर महागठबंधन भाजपा-एनडीए को चुनौती देने के लिए तैयार है.