महागठबंधन में हर कोई बनना चाहता है CM, तेजस्वी को दिया सिर्फ 'लॉलीपॉप'... राजद नेता पर मांझी ने कसा तंज
केंद्रीय मंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में एकता नहीं है. यहां हर कोई सीएम बनना चाहता है. मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव को कोआर्डिनेशन कमेटी का संयोजक बनाकर सिर्फ लॉलीपॉप दिया गया है. उन्होंने कहा कि एनडीए 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

Jitan Ram Manjhi Targets Tejashwi Yadav : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार की राजनीति में महागठबंधन की एकता पर सवाल उठाते हुए राजद नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को महागठबंधन की बैठक में समन्वयक बनाकर केवल 'लॉलीपॉप' दिया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि गठबंधन में वास्तविक एकता का अभाव है.
महागठबंधन की हालिया बैठक में तेजस्वी यादव को राज्य स्तरीय समन्वय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. यह समिति आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सीटों की साझेदारी, न्यूनतम साझा कार्यक्रम और साझा घोषणा पत्र जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों पर काम करेगी। समिति में राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, भाकपा, माकपा और वीआईपी पार्टी के प्रमुख नेता शामिल हैं.
'तेजस्वी यादव को केवल समन्वयक बनाकर लॉलीपॉप दिया गया है'
जीतन राम मांझी ने इस नियुक्ति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को केवल समन्वयक बनाकर लॉलीपॉप दिया गया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में हर कोई मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनना चाहता है, जिससे गठबंधन में एकता की कमी स्पष्ट है. उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में सत्ता और कुर्सी की लड़ाई नहीं है, बल्कि विकास की लड़ाई है.
'243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा एनडीए'
मांझी ने कहा कि एनडीए 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और सीटों का बंटवारा मिल बैठकर तय किया जाएगा. उन्होंने यह भी दोहराया कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा. मांझी ने कहा कि उन्होंने कहा कि एनडीए में सत्ता और कुर्सी की लड़ाई नहीं है, बल्कि इस बात की लड़ाई है कि ज्यादा से ज्यादा विकास कैसे किया जाए.
24 अप्रैल को होगी महागठबंधन की अगली बैठक
महागठबंधन की अगली बैठक 24 अप्रैल को होगी, जिसमें सीटों की साझेदारी पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे.