Begin typing your search...

बिहार में ताबड़तोड़ वोटिंग के क्या है मायने, 25 सालों में सबसे ज्यादा वोटिंग होने पर क्या बोले NDA VS महागठबंधन के नेता? VIDEO

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 25 सालों का रिकॉर्ड टूटा, 64.66% वोटिंग हुई. NDA और महागठबंधन दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया. प्रशांत किशोर ने कहा—“बदलाव तय है”, जबकि BJP ने इसे NDA लहर बताया.

बिहार में ताबड़तोड़ वोटिंग के क्या है मायने, 25 सालों में सबसे ज्यादा वोटिंग होने पर क्या बोले NDA VS महागठबंधन के नेता? VIDEO
X
( Image Source:  ANI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Nov 2025 7:14 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में कुल 64.66% वोटिंग दर्ज की गई, जो 2020 के पहले चरण के 56.1% मतदान से करीब 8.5% ज्यादा है. इसे पिछले ढाई दशकों में राज्य का सबसे ऊंचा मतदान प्रतिशत बताया जा रहा है. तो वही इस साल सबसे ज्यादा वोटिंग होने पर दावा किया जा रहा है आखिर बिहार के लोग किस पार्टी पर इतना मेहरबान है.

चुनाव आयोग के अनुसार, साल 2000 में बिहार में कुल 62.57% मतदान हुआ था. इस बार पहले ही चरण में यह आंकड़ा पार हो गया है, जिससे साफ है कि बिहार के मतदाताओं में इस बार चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

NDA और महागठबंधन दोनों ने जताया ‘भारी जीत’ का दावा

पहले चरण की 121 सीटों पर वोटिंग खत्म होते ही दोनों गठबंधन - NDA और महागठबंधन – ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम बहुमत से सरकार बना रहे हैं, शायद स्पष्ट बहुमत से भी ज्यादा. महागठबंधन को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है.' वहीं, जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने मतदान प्रतिशत को ‘बदलाव का संकेत’ बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा वोटिंग इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव तय है. 14 तारीख को नया इंतज़ाम बनेगा.”

NDA बोला- ‘लहर साफ है, जनता उत्साहित थी’

BJP उम्मीदवार और बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दावा किया कि यह उच्च मतदान NDA के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि “लहर साफ है. जनता उत्साहित थी और चुनाव के दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी. कार्यकर्ता और मतदाता दोनों जोश में थे. NDA भारी बहुमत से सरकार बना रहा है.”

JD(U) ने ‘महिला रोजगार योजना’ को दिया श्रेय

जदयू नेता नीरज कुमार ने बढ़े हुए मतदान को महिला रोजगार योजना और सरकार की नीतियों का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि 'पहले चरण के मतदान के बाद विपक्ष ने वोट चोरी का आरोप लगाया. लेकिन 60% से ज्यादा मतदान क्या दिखाता है? ये दर्शाता है कि सरकार की योजनाओं से नया सामाजिक आधार तैयार हुआ है. अत्यंत पिछड़े और दलित वर्ग की महिलाएं बड़ी संख्या में वोट देने पहुंचीं. उन्होंने आगे कहा,कि “बिहार विकास चाहता है, नीतीश कुमार पर भरोसा रखता है. मेरी जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव को राघोपुर से जीतना बहुत मुश्किल होगा. बूथों पर गजब का नज़ारा था.”

BJPबिहार विधानसभा चुनाव 2025नीतीश कुमारकांग्रेसतेजस्वी यादव
अगला लेख