Begin typing your search...

हमसे गलती हुई... अब नहीं होगा, अटल जी ने मुझे सीएम बनाया; अमित शाह के सामने क्या बोले नीतीश कुमार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे के दौरान पटना के बापू सभागार में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में केंद्र सरकार के योगदान की सराहना की और राजनीतिक स्थिरता की प्रतिबद्धता दोहराई. सहकारिता, बुनियादी ढांचा, शिक्षा और स्वास्थ्य सुधारों पर जोर दिया गया.

हमसे गलती हुई... अब नहीं होगा, अटल जी ने मुझे सीएम बनाया; अमित शाह के सामने क्या बोले नीतीश कुमार
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 30 March 2025 2:52 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर पहुंचे, जो आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान उन्होंने पटना के बापू सभागार में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. अमित शाह ने बिहार में सहकारिता क्षेत्र के विस्तार पर जोर देते हुए इसे राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बताया.

कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में सहकारिता क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि इससे किसानों और अन्य लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से बिहार को मिली आर्थिक सहायता और नई परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और बाढ़ नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में विशेष बजट आवंटित किया गया है. साथ ही, मखाना बोर्ड की स्थापना और नए हवाई अड्डों के विकास को भी अहम बताया.

2005 से पहले कानून-व्यवस्था थी खराब

नीतीश कुमार ने अपने भाषण में बिहार की बीते वर्षों की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि 2005 से पहले राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी. हिंदू-मुस्लिम विवाद आम बात थी और विकास की गति धीमी थी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में बड़े सुधार हुए हैं, जिससे बिहार की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है.

अब गलती दोबारा नहीं होगी

अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी पूर्व की राजनीतिक गलतियों को स्वीकारते हुए कहा कि उनसे गलती हुई कि वे दो बार "उधर चले गए" लेकिन अब ऐसा दोबारा नहीं होगा. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्हें पहली बार मुख्यमंत्री बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी और वे इसे कभी नहीं भूल सकते. उन्होंने आगे कहा कि अब वह स्थिरता के साथ काम करेंगे और विकास को ही प्राथमिकता देंगे.

बिहार का करेंगे विकास

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए बदलावों को दोहराया. उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली की गई है और अस्पतालों में दवाओं और इलाज की सुविधाओं को मजबूत किया गया है. महिलाओं के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस मौके पर अमित शाह और नीतीश कुमार दोनों ने एक साथ मिलकर बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025अमित शाहनीतीश कुमार
अगला लेख