Begin typing your search...

Anushka Tej Pratap Relationship: अनुष्का से ‘रिलेशनशिप’ की छोड़ो, ऐश्वर्या राय से तेज प्रताप के ‘तलाक’ में पेंच फंस गया!

तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव संग 12 साल पुराने रिलेशनशिप का खुलासा कर बिहार की राजनीति में तूफान ला दिया है. उनकी पहली पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का मुकदमा पहले से कोर्ट में लंबित है. अब कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, अनुष्का संग रिश्ते का खुलासा ऐश्वर्या के लिए तलाक आसान बना सकता है. वहीं लालू परिवार पर विधानसभा चुनाव से पहले ‘फैमिली ड्रामा’ रचने के आरोप लग रहे हैं. मामला कानूनी और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर उलझ गया है.

Anushka Tej Pratap Relationship: अनुष्का से ‘रिलेशनशिप’ की छोड़ो, ऐश्वर्या राय से तेज प्रताप के ‘तलाक’ में पेंच फंस गया!
X
संजीव चौहान
By: संजीव चौहान

Updated on: 27 May 2025 1:32 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चारा घोटाले के बदनाम नेता लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी के बड़े पुत्र, तेज प्रताप यादव एक बार फिर से सूबे की राजनीति के लिए ‘तूफानी’ साबित हुए हैं. बिहार की राजनीति में बहुत बड़ा कोई फेर-बदल करवा डालने के लिए नहीं. अपितु पहले से शादी-शुदा होने के बाद भी, एक अन्य लड़की अनुष्का यादव से अपनी ‘रिलेशनशिप’ को लेकर. अनुष्का के साथ 10-12 साल पुराने रिलेशनशिफ का जिन्न भी ‘बंद बोतल’ से खुद तेज प्रताप यादव ही बाहर लाए हैं.

लालू और राबड़ी देवी के यह वही पुत्र तेज प्रताप यादव हैं जो अक्सर अपनी किसी न किसी ओछी-ऊल-जलूल हरकत के कारण चर्चा या बेसिर-पैर की खबरों में बने रहते हैं. भले ही राज्य की राजनीति में कोई इज्जतदार मुकाम या ओहदा कभी हासिल न कर सके हों. उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव का पहली पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का मुकदमा अदालत में पहले से लंबित है. वह मुकदमा भी पत्नी ऐश्वर्या राय ने नहीं तेज प्रताप यादव ने कोर्ट में दाखिल किया है. कानून के जानकारों की नजर में अब तलाक का वह मुकदमा भी पचड़े में फंसा नजर आने लगा है.

अनुष्का से रिलेशनशिप सिर्फ पॉलिटिकल ‘ड्रामा’

तेज प्रताप यादव की तरफ से कोर्ट में दाखिल तलाक का वह मुकदमा कानूनन निपट पाता, उससे पहले ही रंगीन-मिजाज-मनमौजी तेज प्रताप यादव ने अब घर-परिवार और, बिहार के राजनीतिक गलियारों में अनुष्का यादव संग अपनी 10-12 साल पुरानी ‘रिलेशनशिप’ खुद ही उजागर करके तूफान ला दिया है. बिहार में चूंकि कुछ वक्त बाद ही विधानसभा चुनाव होना तय है. ऐसे नाजुक वक्त में तेज प्रताप यादव द्वारा खुद ही, अनुष्का यादव के साथ इतनी पुरानी रिलेशनशिप उजागर करने को लेकर जितने मुहं उतनी बातें की जा रही हैं. हालांकि ऐश्वर्या राय (तेज प्रताप यादव की पत्नी जिनसे तलाक के लिए तेज प्रताप यादव ने अपनी तरफ से कोर्ट में तलाक का मुकदमा कर रखा है), अनुष्का के साथ तेज प्रताप द्वारा इस वक्त अपनी रिलेशनशिप को उजागर किए जाने को, राजनीतिक ड्रामा बताया जा रहा है.

लालू परिवार ने खुद तमाशा किया है ताकि...

वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह सब बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों में फायदा लेने के लिए, लालू परिवार ने सोचे-समझे षडयंत्र के तहत किया है. इसीलिए जैसे ही तेज प्रताप यादव ने अनुष्का के साथ अपनी रिलेशनशिप खुद ही उजागर की, उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने, मनमौजी बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि, लालू यादव परिवार द्वारा तेज प्रताप यादव के खिलाफ उठाए गए इस कदम को भी, लोग सिर्फ और सिर्फ एक फैमली-ड्रामा ही मानकर चल रहे हैं. ताकि इस तमाशे का लाभ लालू यादव परिवार को आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सके.

हाईकोर्ट जस्टिस एस एन ढींगरा (रि.) बोले...

इन सब चर्चाओं-अफवाहों के बीच अब असल मुद्दा यह है कि, शादी के छह महीने बाद ही पहली पत्नी ऐश्वर्या राय से अलग रह रहे तेज प्रताप यादव द्वारा कोर्ट में दाखिल और अब तक लंबित पड़े ‘तलाक’ के मुकदमे का क्या होगा? इस सवाल का कानूनी तौर पर जवाब पाने के लिए स्टेट मिरर हिंदी ने बात की दिल्ली हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एस एन ढींगरा (Delhi High Court Justice S N Dhingra) से. दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शिव नारायण ढींगरा (जस्टिस एस एन ढींगरा) बोले, “तलाक और व्यभिचार यानी एडल्ट्री (Adultery) बदल चुका है. जिसके मुताबिक अब तेज प्रताप यादव के खिलाफ व्यभिचार का मामला (फौजदारी कानून के तहत) नहीं बनता है.

पत्नी को आसानी से तलाक मिल जाएगा

किसी अन्य लड़की या महिला (अनुष्का यादव) के साथ भी पुरुष (तेज प्रताप यादव) की रिलेशनशिप भी कानूनन अब अपराध नहीं रही है. हां, इतना जरूर है कि इस तमाशे का फायदा अब आरोपी की विवाहित पत्नी (ऐश्वर्या राय) को कोर्ट में जरूर मिल सकता है. वह चाहे (ऐश्वर्या राय) तो अदालत में आरोपी से (पति तेज प्रताप यादव से) तलाक की अर्जी इसी आधार पर मांग सकती है कि, उसके पति के किसी अन्य महिला या लड़की (अनुष्का यादव) के साथ निजी-संबंध (रिलेशनशिप) हैं.”

हाईकोर्ट की रिटायर्ड जज ऊषा मेहरा ने कहा

जो कुछ मैंने आपसे (स्टेट मिरर हिंदी से) बात करके समझा है और मीडिया में इस मामले से संबंधित खबरें पढ़ रही हूं. उसके अनुसार तो यह मुकदमा व्यभिचार (Adultery) यानी फौजदारी-कानून से बाहर है. इसलिए क्योंकि एडल्ट्री कानून में अब काफी बदलाव आ चुका है. सुप्रीम कोर्ट की भी गाइडलाइंस हैं कि, किसी शादीशुदा महिला (Married Woman) का या किसी शादीशुदा पुरुष का, किसी अन्य महिला-लड़की के साथ रिलेशनशिप (Relationship), आरोपी-संदिग्ध के खिलाफ व्यभिचार का अपराध नहीं माना जाएगा. हां, इतना जरूर है कि ऐसे मामले में कोर्ट से तलाक लेना दोनो के लिए ही (पति-पत्नी) आसान हो जाता है.

तेज प्रताप के तलाक का मामला फंसेगा!

तेज प्रताप यादव, ऐश्वर्या राय और अनुष्का यादव के ‘त्रिकोणीय-तमाशे’ पर अपनी बात जारी रखते हुए, कानूनविद और दिल्ली उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश ऊषा मेहरा कहती हैं, “चूंकि तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने का आवेदन अदालत में दाखिल कर रखा है. इसलिए अब तथ्यों में अचानक आए इन मोड़ों (अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप यादव की रिलेशनशिप) के चलते, पति द्वारा (तेज प्रताप यादव) कोर्ट में पहले से दाखिल, पत्नी से तलाक लेने का मामला कोर्ट में लंबा खिंच सकता है.”

ऐश्वर्या चाहेंगी तो उन्हें जल्दी तलाक मिलेगा

स्टेट मिरर हिंदी के एक सवाल के जवाब में जस्टिस ऊषा मेहरा (Retired Justice Usha Mehra Delhi High Court) बोलीं, “हां, अगर अब पत्नी कोर्ट (Aishwarya Rai) में तलाक का आवेदन करती है. और वह साबित कर देती है कि उसके पति (तेज प्रताप यादव Tej Pratap Yadav) किसी अन्य महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं. तब अदालत पत्नी के आवेदन पर कानूनन जल्दी फैसला दे सकती है. और अपने लंबे न्यायायिक सेवाकाल के अनुभव से मैं कह सकती हूं कि, जहां पति द्वारा कोर्ट में पहले से दाखिल तलाक का मुकदमा लंबा खिंच सकता है. वहीं पत्नी द्वारा पति के किसी अन्य महिला (Anushka Yadav) के साथ संबंध साबित कर देने पर, पत्नी (तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय) को कोर्ट जल्दी से जल्दी तलाक दिलवाने मुकदमे का निस्तारण करने की कोशिश करेगी.”

तेज प्रताप यादवस्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख