Begin typing your search...

बिहार में 'ताड़ी' पर महासंग्राम, तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच जुबानी जंग; डिप्टी CM बोले- अपराधी का मतलब लालू

​बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव का मतलब अपराधी है. लालू परिवार पहले कानून बनाकर लोगों को जेल भेजता है और फिर उन्हें छुड़ाने की बात करता है. जब शराबबंदी कानून बन रहा था, तब राजद ने इसका विरोध क्यों नहीं किया. उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर यह बात कही. तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार की सरकार ने शराबबंदी कानून के तहत दलित और पिछड़े वर्ग के हजारों लोगों को जेल भेजा है.

बिहार में ताड़ी पर महासंग्राम, तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच जुबानी जंग; डिप्टी CM बोले- अपराधी का मतलब लालू
X

Samrat Choudhary Tejashwi Yadav Taadi Sales Issue: बिहार में ताड़ी को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में पासी समाज के सम्मेलन में कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर कर दिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार ने शराबबंदी कानून के तहत दलित और पिछड़े वर्ग के हजारों लोगों को जेल भेजा है. ​ तेजस्वी के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को अपराधी बताया.

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू का मतलब अपराधी है. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू परिवार पहले कानून बनाकर लोगों को जेल भेजता है और फिर उन्हें छुड़ाने की बात करता है. चौधरी ने यह भी पूछा कि जब शराबबंदी कानून बन रहा था, तब राजद ने इसका विरोध क्यों नहीं किया.

'लालू के परिवार ने पासी समाज के लोगों को जेल भेजा'

डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू के परिवार ने कानून की आड़ में पासी समाज के लोगों को जेल भेजने का काम किया है. उस समय यही लोग सरकार में थे. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि अब क्यों वे शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं.

'शराबबंदी का समर्थन करती है बीजेपी'

सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि बीजेपी पूर्ण रूप से शराबबंदी का समर्थन करती है और नीतीश कुमार द्वारा बनाए गए नशाबंदी कानून को पूरी तरह लागू किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि नीरा उद्योग को ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा.

'लालू यादव ने ताड़ी को टैक्स फ्री किया था'

इससे पहले, पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में अखिल भारतीय पासी संघ द्वारा आयोजित 'ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम' में तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने ताड़ी को टैक्स फ्री किया था, जिसकी बदौलत ताड़ी व्यवसाय में वृद्धि हुई और पासी समाज में संपन्नता आई. उन्होंने कहा कि 𝟐𝟎𝟐𝟑 के सामाजिक आर्थिक जातिगत सर्वेक्षण के अनुसार बिहार के पासी समाज में भूमिहीन परिवारों की संख्या आज भी 𝟕𝟔 फीसदी है.

'खेती के लिए जमीन नहीं होना शर्मनाक'

  • तेजस्वी यादव ने कहा कि पासी समाज की तीन चौथाई आबादी के पास खेती के लिए जमीन नहीं होना शर्मनाक है. ये साबित करता है की सरकार का न्याय के साथ विकास का दावा खोखला है.
  • उन्होंने कहा कि बिहार में अनुसूचित जातियों की आबादी 𝟐𝟏.𝟑% से अधिक होने के बावजूद, सरकारी और पेशेवर क्षेत्रों में दलितों की भागीदारी महज 𝟏.𝟏𝟑 फीसदी पर सिमट कर रह गई है.
  • अनुसूचित जाति की कुल आबादी का सिर्फ 𝟎.𝟎𝟏𝟓 फीसदी डॉक्टर हैं. अनुसूचित जाति की कुल आबादी का सिर्फ 𝟎.𝟏 फीसदी इंजीनियर हैं.
  • तेजस्वी ने कहा कि हमने घोषणा की है कि सरकार बनने पर पासी समाज के एकमात्र रोजगार के साधन ताड़ी पर बिहार निषेध और उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 के द्वारा लगी पाबंदी को ख़त्म कर देंगे.
  • उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के नाम पर 𝟏𝟒 लाख 𝟐𝟎 हजार से अधिक पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलितों को गिरफ़्तार कर NDA सरकार की ओर से शोषण किया जा रहा है, जबकि प्रभावशाली लोगों को छोड़ दिया जाता है.
  • राजद नेता ने आरोप लगाया कि बिहार में 𝟐𝟎 साल से 𝐍𝐃𝐀 की सरकार है, लेकिन इस दौरान दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार व उत्पीड़न हो रहा है. लालू जी के द्वारा टैक्स फ्री किए गए पासी समाज के ताड़ी उद्योग को एक झटके में नीतीश सरकार ने गैरकानूनी घोषित कर पूरी जाति को मुजरिम बना दिया.

'नीतीश सरकार ने पासी समाज को घोषित किया अपराधी'

तेजस्वी ने कहा कि यदि ताड़ी को उद्योग का दर्जा दिया जाता तो पूरा पासी समाज आर्थिक सम्पन्नता प्राप्त कर समाज की अगली पंक्ति में बैठता, परन्तु नीतीश सरकार ने इस पूरी जाति को ही अपराधी घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि यह जातीय स्वाभिमान, आत्मसम्मान और गरिमा पर चोट है. हमारी सरकार बनते ही इस कानून में सुधार किया जाएगा और ताड़ी पर लगी रोक हटाई जाएगी. इसे उद्योग का दर्जा देने के लिए हमारी सरकार की तरफ से हरसंभव कोशिश की जाएगी.

Politicsबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025तेजस्वी यादवसम्राट चौधरी
अगला लेख