रोड शो बना गिरफ्तारी का शो? मोकामा में अनंत सिंह के सपोर्ट में कर रहे थे प्रचार, ललन सिंह-सम्राट चौधरी के खिलाफ FIR
मोकामा में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में निकले रोड शो ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. प्रशासन का आरोप है कि रोड शो में वाहन सीमा से अधिक गाड़ियां शामिल थीं और सायरन लगे वाहन भी पाए गए, जिसके बाद दो गाड़ियां जब्त कर ली गईं. मामला अब कानूनी व राजनीतिक दोनों स्तरों पर चर्चा में है.
  बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि मोकामा में आयोजित एनडीए के रोड शो को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है. चुनावी माहौल गर्म है, लेकिन प्रशासन ने इसे आचार संहिता उल्लंघन का मामला मानते हुए सख्त कदम उठाए हैं.
जिस रोड शो का मकसद जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह के लिए समर्थन जुटाना था, वही अब राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है. चुनाव आयोग की टीम और पुलिस ने काफिले की लंबाई पर आपत्ति जताते हुए न सिर्फ मामला दर्ज किया, बल्कि कई वाहनों को जब्त भी कर लिया. इससे सत्ता पक्ष के नेताओं पर कानूनी दबाव और बढ़ गया है.
रोड शो पर कानूनी शिकंजा
मोकामा में सोमवार को हुए रोड शो के दौरान लंबा काफिला प्रशासन की नजर में अवैध माना गया. आरोप है कि दर्जनों गाड़ियों का काफिला तय मानकों से काफी ज्यादा था, जिसे आचार संहिता का सीधा उल्लंघन बताया गया. इसी आधार पर आयोजक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
पुलिस की कार्रवाई – गाड़ियां जब्त
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सायरन लगी कार समेत दो वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि चुनावी रैली में सायरन और अतिरिक्त वाहनों का इस्तेमाल अनुमति प्राप्त नियमों के खिलाफ है. मामला दर्ज होते ही यह राजनीतिक से ज्यादा कानूनी मुद्दा बन गया.
खुली जीप में नेताओं का रोड शो
ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने खुली जीप में हजारों समर्थकों के साथ रोड शो निकाला. बरहपुर से मोकामा तिराहा तक चले इस प्रचार में एनडीए कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से नेताओं का स्वागत किया. भीड़ तो जुटी, पर यही भीड़ और गाड़ियों की संख्या उनके खिलाफ सबूत बन गई.
अनंत सिंह के समर्थन में प्रचार
जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह इस बार खुद प्रचार में शामिल नहीं हो सके, इसलिए केंद्रीय मंत्री ने चुनावी ज़िम्मेदारी संभाली. पार्टी नेताओं का दावा है कि पूरा मोकामा एनडीए के साथ है, पर अब मामला अदालत और प्रशासनिक जांच के दायरे में पहुंच चुका है.
‘चुनाव तक यहीं रहूंगा’: ललन सिंह
रोड शो के दौरान ललन सिंह ने कहा कि वे मतदान तक मोकामा में ही रहेंगे और हर गांव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे. उनका संदेश साफ था. अनंत सिंह की गैरमौजूदगी को मुद्दा न बनने दिया जाए और कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करें.
राजनीति बनाम नियम- टकराव तेज़
यह मामला अब सिर्फ एक रोड शो नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष पर उठ रहे नैतिक सवालों का संकेत बन गया है. विपक्ष इसे सरकारी शक्ति का दुरुपयोग बता रहा है, जबकि एनडीए नेता इसे "सामान्य प्रचार कार्यक्रम" बता रहे हैं. आगे की कानूनी कार्रवाई इस विवाद का रुख तय करेगी.





