Begin typing your search...

पूर्णिया के लोगों से PM ने क्यों मांगी माफी? मैदान में आ जाओं से लेकर चाहे जितना जोर लगा...RJD-Congress को लेकर पढ़ें मोदी के बोल

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया रैली में जनता से माफी मांगी जिसका कारण है कि वह लेट से पहुंचे थे और जोर देकर कहा कि लोग मैदान में खड़े होकर उन्हें सम्मान दें. उन्होंने RJD और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल बिहार और सीमांचल के विकास में बाधक हैं और घुसपैठियों का समर्थन करते हैं.

पूर्णिया के लोगों से PM ने क्यों मांगी माफी? मैदान में आ जाओं से लेकर चाहे जितना जोर लगा...RJD-Congress को लेकर पढ़ें मोदी के बोल
X
( Image Source:  ANI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Sept 2025 8:22 PM IST

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और RJD पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने केवल बिहार की प्रतिष्ठा पर ही हमला नहीं किया बल्कि राज्य की पहचान को भी खतरे में डाल दिया है. उन्होंने साफ किया कि जो भी घुसपैठिया है, उसे देश छोड़ना होगा. सीमांचल और पूर्वी भारत में बढ़ती घुसपैठ को लेकर उन्होंने जनता में सुरक्षा की भावना को जागृत किया. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि ये लोग घुसपैठियों की मदद कर रहे हैं और उनके लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे बिहार और देश की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है.

  • रैली में पीएम मोदी ने 36,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें पूर्णिया एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की घोषणा, पिरपैंती थर्मल पावर प्रोजेक्ट और कोसी-मेची नदी लिंक परियोजना शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने गरीबों और पिछड़े वर्ग के लिए आवास योजना के तहत हजारों घरों की चाबियां भी वितरण की.
  • आज यहां 40 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर भी मिले हैं. इन 40 हजार परिवारों के जीवन में आज एक नई शुरुआत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि, 'धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा से पहले अपने पक्के घर में गृह प्रवेश बहुत सौभाग्य से होता है. मैं इन परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
  • पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज यहां बिहार के विकास के लिए करीब 40 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. रेल, एयरपोर्ट, बिजली, पानी से जुड़ी ये परियोजनाएं सीमांचल के सपनों को पूरा करने का माध्यम बनेंगी.'
  • पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज का ये अवसर मेरे बेघर भाई-बहनों को भरोसा देने का भी है कि एक दिन उनको भी पक्का घर मिलेगा. ये मोदी की गारंटी है! हमारी सरकार ने पिछले 11 साल में 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं. अब हम 3 करोड़ नए घर बनाने का काम कर रहे हैं. जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी रुकने या थमने वाला नहीं है. पिछड़े को प्राथमिकता और गरीब की सेवा, यही मोदी का लक्ष्य है.'
  • उन्होंने आगे कहा कि, 'इंजीनियर्स का परिश्रम और कौशल आज के इस कार्यक्रम में भी दिख रहा है. पूर्णिया एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग रिकॉर्ड 5 महीने से भी कम समय में बनाई गई है. आज इस टर्मिनल का लोकार्पण हुआ है, पहली कॉमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी भी दिखाई गई है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि 'NDA सरकार द्वारा इस पूरे क्षेत्र को आधुनिक हाईटेक रेल सेवाओं से भी जोड़ा जा रहा है. आज भी मैंने वंदे भारत, अमृत भारत पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. नई रेल लाइन का भी उद्घाटन हुआ है.'
  • उन्होंने आगे कहा कि, 'देश के विकास के लिए बिहार का विकास जरूरी है और बिहार के विकास के लिए पूर्णिया और सीमांचल का विकास जरुरी है. RJD और कांग्रेस की सरकारों के कुशासन का बहुत बड़ा नुकसान इसी क्षेत्र को उठाना पड़ा है. लेकिन, अब NDA सरकार स्थिति बदल रही है. अब ये क्षेत्र विकास के focus में है.
बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025नीतीश कुमारनरेंद्र मोदी
अगला लेख