Begin typing your search...

VIDEO: ऐ खड़ा हो...प्रणाम करो, काहे बैठो हो? नीतीश कुमार के इस बोल पर देखिए PM मोदी का Reaction

पूर्णिया की रैली में बिहार CM नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए दर्शकों को खड़ा होकर प्रणाम करने का आदेश दिया। उन्होंने सख्त अंदाज़ में कहा, "ऐ खड़ा हो... प्रणाम करो, काहे बैठो हो?" इस पर PM मोदी और मंच पर मौजूद नेता मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। नीतीश का यह "हेडमास्टर स्टाइल" crowd control सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं, रैली में मोदी ने कांग्रेस-राजद पर बिहार का अपमान करने का आरोप भी लगाया।

VIDEO: ऐ खड़ा हो...प्रणाम करो, काहे बैठो हो? नीतीश कुमार के इस बोल पर देखिए  PM मोदी का Reaction
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Sept 2025 6:59 PM IST

बिहार के पूर्णिया में सोमवार को मंच एक राजनीतिक सभा कम और क्लासरूम ज्यादा लगने लगा, जब बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए जनता को बाकायदा खड़े होकर तालियां बजाने और प्रणाम करने का आदेश दे डाला. प्रधानमंत्री मोदी जब मंच पर मौजूद थे, तभी नितीश कुमार ने माइक संभालते हुए कहा कि 'मैं एक बार फिर इन्हें बधाई देता हूं और धन्यवाद करता हूं. ये पूरे देश और बिहार के लिए इतना काम कर रहे हैं.' इसके तुरंत बाद उनका अंदाज बदल गया और वे भीड़ पर ऐसे हावी हुए जैसे कोई सख्त हेडमास्टर अपने सुस्त छात्रों को टोक रहा हो.

भीड़ को दिया सख्त आदेश

नीतीश कुमार ने मंच से सीधे कहा कि 'ज़रा खड़ा हो कर के इनको एक बार प्रणाम करिए. खड़ा होकर प्रणाम करिए. जब कुछ लोग तुरंत खड़े नहीं हुए तो सीएम ने और कड़क आवाज़ में आदेश दिया कि 'काहे बैठे हुए हो? ए, खड़ा हो! वहां बैठे हुए हो, खड़ा हो. खड़ा होकर बोलो. उनकी यह शैली देखकर सभा में ठहाके गूंज उठे और माहौल हल्का-फुल्का बन गया.

पीएम मोदी और मंच पर बैठे नेता भी मुस्कुराए

नितीश कुमार के इस ‘भीड़ प्रबंधन’ ने पीएम मोदी और अन्य नेताओं को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया. प्रधानमंत्री ने अपने अंदाज में हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, जबकि मंच पर बैठे कुछ नेता नीतीश की गंभीरता के बीच ठहाका लगाने से खुद को रोक नहीं पाए.

राजनीतिक संदेश भी दिया

मंच से नितीश कुमार ने एक अहम राजनीतिक घोषणा भी की. उन्होंने साफ कहा कि 'अब कहीं नहीं जाने वाला हूं, आगे भी NDA के साथ ही रहूंगा. उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कभी उस गठबंधन में सहज नहीं थे और आरोप लगाया कि सत्ता में साथ आने पर वे हमेशा शरारतें करते रहे हैं.

36,000 करोड़ की सौगात

यह पूरा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्णिया में 36,000 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर आयोजित किया गया था. नितीश के ‘क्लासरूम स्टाइल’ crowd control ने जहां सभा को यादगार बना दिया, वहीं उनकी राजनीतिक लाइन ने भी संदेश साफ कर दिया कि वे अब NDA के साथ ही टिके रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने भाषण में विपक्ष पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'जब भी बिहार आगे बढ़ता है, ये लोग बिहार का अपमान करने में लग जाते हैं. आपने अभी देखा होगा कि आरजेडी के साथी कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी. इन लोगों को बिहार से इतनी नफ़रत है.घोटालों और भ्रष्टाचार से इन लोगों ने बिहार की प्रतिष्ठा को बहुत नुकसान पहुंचाया है.

पूर्णिया में पीएम मोदी ने मांगी माफी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्णिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया और साथ ही कार्यक्रम में देर से पहुंचने के लिए क्षमा भी मांगी. उन्होंने कहा कि पहले उनका कार्यक्रम कोलकाता में चल रहा था, जिससे उन्हें यहां आने में देर हुई, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग जुटे और उन्हें आशीर्वाद दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “सबसे पहले मैं आप सभी से क्षमा चाहता हूं. कोलकाता में मेरा कार्यक्रम थोड़ा लंबा चल गया, जिससे मैं यहाँ देर से पहुंचा. इसके बावजूद आप सभी लोग बड़ी संख्या में यहां आए, हमें आशीर्वाद दिया और लंबे समय तक हमारे साथ बने रहे. इसके लिए मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूं.”

बिहारनीतीश कुमारनरेंद्र मोदी
अगला लेख