हे जगन्नाथ प्रेमानंद... मोबाइल चलाएंगे तो खत्म हो जाएगी दुनिया! नीतीश कुमार ने विधानसभा में ये क्या कह दिया?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर मोबाइल फोन और इंटरनेट का उपयोग इसी तरह बढ़ता रहा, तो अगले 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी. उनके इस बयान पर कांग्रेस और विपक्षी दलों ने आलोचना की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बयान तर्कहीन और अतार्किक है.

Bihar CM Nitish Kumar On Mobile Phone: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य विधानसभा में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अगले 10 सालों में दुनिया खत्म हो जाएगी. उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने उनकी आलोचना की. कांग्रेस ने नीतीश कुमार के इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विपरीत बताया.
दरअसल, नीतीश कुमार विधानसभा में उस समय अपना आपा खो बैठे, जब उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए देखा. नीतीश ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विधानसभा के अंदर मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. उन्होंने विधानसभा स्पीकर से इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का आग्रह किया.
'अगर ऐसा ही चलता रहा तो दुनिया अगले 10 सालों में खत्म हो जाएगी'
बिहार के CM ने कहा कि विधानसभा में मोबाइल के इस्तेमाल पर पहले से प्रतिबंध लगा हुई है. अध्यक्ष महोदय जी से अनुरोध है कि जो कोई भी मोबाइल लेकर सदन के अंदर आए, उसे सदन से बाहर निकाल दें. उन्होंने कहा कि पहले हम ऐसा अक्सर देखते थे. हमें पता था कि इससे परेशान होगी. इसलिए हमने 2019 में इसे रोक दिया है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो दुनिया अगले 10 सालों में खत्म हो जाएगी.
'पागलपन और फेंकने की भी हद होती है'
नीतीश कुमार का विधानसभा में दिए गए इस बयान की वीडियो क्लिप अब जमकर वायरल हो रही है. विपक्षी दलों ने मोबाइल के इस्तेमाल पर आपत्ति जताने पर सीएम की आलोचना की. कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पागलपन और फेंकने की भी हद होती है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया 'निरक्षर मुख्यमंत्री'
राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निरक्षर मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने X पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपर बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गई है. अगर किसी विधायक को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा, लेकिन के कंप्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है. तेजस्वी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त सीएम मिले हैं, जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा, छात्र और महिला विरोधी हैं. यह निंदनीय है.