अगर आप 12वीं पास तो न करें देरी! बिहार सरकार ने निकाली इतने पदों के लिए स्टेनोग्राफर की वैकेंसी, डिटेल में जानें सब कुछ
बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. बिहार सरकार ने स्टेनोग्राफर के पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है. इच्छुक उम्मीदवार अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस भर्ती से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और शुल्क जैसी सभी जरूरी जानकारी जान सकते हैं. देरी न करें, सही समय पर आवेदन करना बहुत जरूरी है.

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. खासकर वे उम्मीदवार जो इंटरमीडिएट पास करने के बाद नौकरी की राह देख रहे थे, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. बिहार सरकार लगातार अलग-अलग विभागों में नियुक्तियां निकाल रही है और यह भर्ती उनमें से एक अहम भर्ती है.
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती से हजारों युवाओं को न सिर्फ रोजगार का अवसर मिलेगा बल्कि अपने करियर को नई दिशा देने का भी मौका मिलेगा. चलिए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी.
कब से शुरू होंगे आवेदन?
एप्लीकेशन ऑनलाइन ही सबमिट होंगे. यानी आपको घर बैठे ही अपने फोन या कंप्यूटर से फॉर्म भरना होगा. एप्लीकेशन प्रोसेस 25 सितंबर 2025 से शुरू होगगी और इसकी आखिरी तारीख 5 नवंबर 2025 तय की गई है. वहीं, एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर 2025 है. इसलिए इसे समय पर जमा करना न भूलें. फॉर्म भरने के लिए बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
कितनी होंगी भर्तियां?
इस भर्ती के तहत Stenographer / Steno Typist Grade-III के कुल 432 पदों भरे जाएंगे. इन पदों में अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं. यानी हर वर्ग के योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा.
- अनारक्षित वर्ग के लिए 150 पद
- अनुसूचित जाति के लिए 102 पद
- अनुसूचित जनजाति के लिए 9 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 80 पद
- पिछड़ा वर्ग के लिए 45 पद
- पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 9 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 37 पद
- साथ ही कुल पदों का 35 प्रतिशत हिस्सा महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है.
क्या है योग्यता?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कम से कम 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना जरूरी है. इसके अलावा, जिनके पास मौलवी सर्टिफिकेट, आईटीआई सर्टिफिकेट या पॉलिटेक्निक सर्टिफिकेट है, वे भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं
कितनी होनी चाहिए उम्र?
उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त 2025 के हिसाब से गिनी जाएगी. न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. इस राशि का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा. केवल ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे.