Begin typing your search...

वक्फ बिल का समर्थन करने पर नीतीश कुमार की पार्टी में मची भगदड़, मुस्लिम नेता ने सभी पदों से दिया इस्तीफा; जानें क्या कहा

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता डॉ. मोहम्मद कासिम अंसारी ने वक्फ संशोधन बिल पर पार्टी के समर्थन से असंतुष्ट होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्याग पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा है. अंसारी ने अपने इस्तीफा देने की क्या वजह बताई है, आइए जानते हैं..

वक्फ बिल का समर्थन करने पर नीतीश कुमार की पार्टी में मची भगदड़, मुस्लिम नेता ने सभी पदों से दिया इस्तीफा; जानें क्या कहा
X
( Image Source:  ANI )

Qasim Ansari resigns from JDU : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया. अब यह फैसला पार्टी पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. मुस्लिम नेता इस फैसले से नाराज हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मोहम्मद कासिम अंसारी ने 3 अप्रैल को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सीएम को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

अंसारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि लोकसभा में जेडीयू के नेता ललन सिंह द्वारा बिल के समर्थन में दिए गए बयान से वे काफी आहत हुए हैं. उन्होंने इसे पसमांदा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बताते हुए कहा कि इससे उन्हें और लाखों समर्पित भारतीय मुसलमानों को गहरा आघात पहुंचा है.

'जेडीयू के स्टैंड से हमें लगा गहरा आघात'

कासिम अंसारी ने कहा कि हम जैसे लाखों करोड़ों भारतीय मुसलमानों का अटूट विश्वास था कि नीतीश कुमार विशुद्ध रूप से सेकुलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यह यकीन टूट गया है. वक्फ बिल संशोधन अधिनियम 2024 पर जेडीयू के स्टैंड से हम जैसे लाखों करोड़ों समर्पित भारतीय मुसलमानों और कार्यकर्ताओं को गहरा आघात लगा है.

'वक्फ बिल मुसलमानों के खिलाफ है'

अंसारी ने नीतीश कुमार को भेजे पत्र में कहा कि वक्फ बिल मुसलमानों के खिलाफ है. हम किसी भी सूरत में इसे स्वीकार नहीं कर सकते. बिल संविधान में की गई मौलिक अधिकारों का हनन करता है. यह बिल पसमांदा विरोधी है, जिसका एहसास न आपको है और न आपकी पार्टी को है. अफसोस हो रहा है कि अपनी जिंदकी के कई वर्ष पार्टी को दिया.

गुलाम गौस और गुलाम रसूल बलियावी ने किया विरोध

इससे पहले, जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने भी वक्फ बिल पर पार्टी के रुख का विरोध जताया था. गुलाम गौस ने ईद के दिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई थी. बलियावी ने भी बिल के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और कहा था कि इस मुद्दे पर जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी.

वक्फ बोर्डनीतीश कुमारबिहार
अगला लेख