लालू यादव कलेजा वाले आदमी हैं, हारेंगे नहीं...RJD चीफ की तबीयत पर बेटे तेजस्वी ने दिया Health Update
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (76) की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट जा रहे थे, जहां से उन्हें शाम 4:05 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण यात्रा स्थगित करनी पड़ी.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (76) की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट जा रहे थे, जहां से उन्हें शाम 4:05 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण यात्रा स्थगित करनी पड़ी.
आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पारस अस्पताल में भर्ती; पार्टी नेता और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कहा, 'फिलहाल उनकी हालत सामान्य है, उन्हें आगे के इलाज के लिए जल्द ही दिल्ली एम्स ले जाया जाएगा. लालू यादव कलेजा वाले आदमी हैं वह हारेंगे नहीं. जल्द ही वह ठीक हो जाएंगे.'
सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं और उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टरों की निगरानी में उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि आज बाद में उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स में स्थानांतरित किया जा सकता है.
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने बताया, 'हम जानते थे कि उनका रक्तचाप और शुगर लेवल अस्थिर हो रहा है. वह दिल्ली में इलाज के लिए जा रहे हैं और जांच के बाद वापस आ जाएंगे. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बिहार की 13 करोड़ जनता का आशीर्वाद उनके साथ है.
लालू प्रसाद यादव को पिछले साल मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में एंजियोप्लास्टी कराई गई थी. इससे पहले, 2014 में, इसी अस्पताल में उनकी एओर्टिक वॉल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी भी हुई थी. जुलाई 2024 में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. दिसंबर 2022 में, लालू यादव ने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई थी, जिसमें उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दान की थी.
चारा घोटाला और कानूनी मुकदमे
जनप्रिय समाजवादी नेता लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के कई मामलों में जेल की सजा काट चुके हैं और फिलहाल चिकित्सा आधार पर जमानत पर बाहर हैं. इसके अलावा, 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाले में भी लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव का नाम शामिल है. उन पर आरोप है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहते हुए उम्मीदवारों या उनके रिश्तेदारों से जमीन के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाई थीं. फिलहाल, उनके स्वास्थ्य को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता बनी हुई है। पार्टी नेताओं का कहना है कि लालू यादव जल्द स्वस्थ होकर बिहार लौटेंगे.