Begin typing your search...

थावे दुर्गा मंदिर चोरी केस: फरार आरोपी शरीफ आलम के घर STF ने मारा छापा, जमीन खोदकर निकाली ये चीजें

बिहार के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में 17 सितंबर की रात हुई करोड़ों की चोरी का मामला अब बड़े खुलासे की तरफ बढ़ रहा है. पुलिस ने फरार आरोपी शरीफ आलम के घर छापेमारी कर कई जमीन से चोरी से जुड़े गहने बरामद किए हैं. इस हाई-प्रोफाइल मामले में एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मेटल डिटेक्टर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया.

थावे दुर्गा मंदिर चोरी केस: फरार आरोपी शरीफ आलम के घर STF ने मारा छापा, जमीन खोदकर निकाली ये चीजें
X
( Image Source:  X/ @ChapraZila )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 29 Dec 2025 4:16 PM

बिहार के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में 17 सितंबर की रात हुई करोड़ों की चोरी का मामला अब बड़े खुलासे की तरफ बढ़ रहा है. पुलिस ने फरार आरोपी शरीफ आलम के घर छापेमारी कर कई जमीन से चोरी से जुड़े गहने बरामद किए हैं. इस हाई-प्रोफाइल मामले में एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मेटल डिटेक्टर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस के मुताबिक, अभी भी आरोपी के पास मंदिर से चोरी गए आभूषणों का एक बड़ा हिस्सा होने की आशंका है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पहले उसका फोटो जारी किया था और अब इस छापेमारी से गिरफ्तारी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा है.

छापेमारी में हुई जमीन की खुदाई

एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस ने शनिवार को आरोपी शरीफ आलम के गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के अरार मोहल्ले स्थित घर पर बड़ी छापेमारी की. मकान के अंदर जमीन की खुदाई की गई, जिसमें कई संदिग्ध और चोरी से जुड़े गहने मिले. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बरामद सामान की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है और इसके आधार पर आरोपी के अन्य ठिकानों की ओर भी कार्रवाई की जाएगी.

मंदिर से हुई थी करोड़ों की चोरी

गौरतलब है कि 17 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने थावे दुर्गा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर माता दुर्गा के सोने का मुकुट, हार और छतरी समेत अन्य बहुमूल्य आभूषण चोरी कर लिए थे. सुबह जब पुजारी और मंदिर समिति के लोग पहुंचे, तो चोरी का खुलासा हुआ. इस घटना के बाद पूरे बिहार में हड़कंप मच गया और पुलिस पर तेज कार्रवाई का दबाव बढ़ गया.

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पहले गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले दीपक राय को गिरफ्तार किया. पूछताछ में कई अहम खुलासों के बाद मोतिहारी के इजमामूल आलम का नाम सामने आया. गोपालगंज में हुई मुठभेड़ के दौरान इजमामूल आलम को गिरफ्तार किया गया, जिसमें वह घायल हुआ. उसके पास से चोरी का एक हिस्सा भी बरामद किया गया. इजमामूल आलम ने पूछताछ में शरीफ आलम की भूमिका उजागर की, जिसके बाद आरोपी फरार चल रहा था.

बिहार
अगला लेख