'ई परिवार के हिस्ट्री बा काला-काला...', लालू-तेजस्वी पर बीजेपी का करारा प्रहार; चारा-नौकरी घोटाले पर तंज कसता नया गाना वायरल
बीजेपी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर 'काला-काला' नाम से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें चारा घोटाले और उनके भ्रष्टाचार पर व्यंग्य किया गया है. गाने में दोनों नेताओं पर तंज करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार में लिप्त बताया गया है. बीजेपी ने इसे एक चुनावी प्रचार का हिस्सा बताया है. इस गाने के जरिए बीजेपी ने आरजेडी और महागठबंधन पर हमला किया है. इसके साथ ही पार्टी ने बिहार में आगामी चुनावों को लेकर अपनी रणनीति को भी उजागर किया है.

BJP Kala Kala Song: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले 'काला-काला' नामक एक भोजपुरी गाने का रीमेक जारी किया है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा गया है. 188 सेकंड के इस वीडियो में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लालू यादव ने अपने लाभ के लिए चारा घोटाले जैसे घोटालों को अंजाम दिया.
बीजेपी ने 'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज' नाम से गाना जारी किया है. इसमें 'घर भरे खातिर लालू लूट लेले सारा चारा' जैसी लाइन के जरिए चारा और जमीन घोटाले को लेकर लालू और तेजस्वी पर हमला बोला गया है. दोनों पर केवल अपने परिवार का पेट भरने, तुष्टिकरण की राजनीति करने और धर्म के नाम पर लड़वाने का आरोप लगाया गया है.
काला-काला गाने के बोल
बीजेपी की तरफ से जारी गाने में कहा गया है,
घोटाला, घोटाला, बहुते घोटाल, बहुते घोटाला
घर भरे खातिर लालू, लूट लेल सारा चारा
नौकरी के बदले तेजू , लूटे लेल जमीन सारा
बाप-बेटा के इतिहास बा काला, माल दबाला
लालू के हिस्ट्री, तेजू के हिस्ट्री, दुनों के हिस्ट्री बा काला-काला
लालू कईलन चारा घोटाला, तेजस्वी कईलन जमीन घोटाला-२
जंगलराज के याद करा, गुंडन मवाली मौज कर तार
रंगदारी के इनका धंधा रहा, अपहरण के व्यापार गंदा रहे
बिहार लूटा, संपत्ति बनाला, निकाले दिवाला
लालू के हिस्ट्री, तेजू के हिस्ट्री, दुनों के हिस्ट्री बा काला-काला
लालू कईलन चारा घोटाला, तेजस्वी कईलन जमीन घोटाला-२
तुष्टिकरण से बंटवारा कइल, धरम पे लड़वाए हमरा-तोरा
फेल कर गए इ त नौवीं में, भाषण से भड़काए इ रैली में
ए लुटेरा न अब ना सहाता, मार के भगावा
लालू के हिस्ट्री, तेजू के हिस्ट्री, दुनों के हिस्ट्री बा काला-काला
लालू कईलन चारा घोटाला, तेजस्वी कईलन जमीन घोटाला-2
आरजेडी करेगी पलटवार?
बीजेपी के इस वीडियो के सामने आते ही आरजेडी की ओर से भी जवाबी कार्रवाई करने की बात कही गई है, जिससे यह साफ हो गया है कि चुनावी माहौल गरमा गया है. दोनों प्रमुख पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के माध्यम से राजनीतिक बढ़त लेने की कोशिश में हैं.