Begin typing your search...

'पप्‍पू, टप्‍पू, अप्‍पू ने बिहार की सुरक्षा को खतरे में डाला', यूपी सीएम के बयान पर बोली कांग्रेस - योगी होकर हनुमान जी का...

बिहार चुनाव 2025 में नेताओं के बयानों से सियासत गरम है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन को ‘बापू के तीन बंदर’ बताते हुए ‘पप्पू, टप्पू और अप्पू’ करार दिया, जिस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ह बयान न केवल अपमानजनक है बल्कि महात्मा गांधी की विचारधारा का भी मजाक उड़ाता है.

पप्‍पू, टप्‍पू, अप्‍पू ने बिहार की सुरक्षा को खतरे में डाला, यूपी सीएम के बयान पर बोली कांग्रेस - योगी होकर हनुमान जी का...
X
( Image Source:  ANI )
बिहार चुनावी रण में अब शब्दों के बाण चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा - “यह गठबंधन बापू के तीन बंदरों जैसा है, जिसमें पप्पू, टप्पू और अप्पू हैं.” उनके इस बयान के बाद सियासत में तूफान मच गया. बिहार में पहले चरण में 121 सीटों चुनाव प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरंभगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि बापू के तीन बंदर थे. देश की वर्तमान राजनीति में ये तीनों बंदर महागठबंधन में अलग-अलग दलों के नेता हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आगे कहा, "आपने गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा... आज, इंडिया गठबंधन के अपने तीन बंदर हैं. तीनों का नाम पप्पू, टप्पू और अप्पू हैं. उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये तीनों संभवत: राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव हैं."

तीनों जाति के आधार पर लोगों का लड़ाते हैं

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "इनमें से पहला पप्पू सच नहीं बोल सकता..., दूसरा टप्पू सही को देख नहीं सकता और तीसरा अप्पू सच नहीं सुन सकता. ये तीन बंदर परिवार के माफिया को बहला-फुसलाकर और उन्हें अपना चेला बनाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं... इन लोगों ने बिहार में जाति को जाति से लड़ाया... बंदूक और पिस्तौल से इन्होंने बिहार की पूरी व्यवस्था को कलंकित कर दिया."

सीएम योगी ने कहा, "ये वही लोग हैं जो आपको जाति के आधार पर बांटते हैं. घुसपैठियों को आमंत्रित करते हैं. आपकी आस्था के साथ छेड़छाड़ करते हैं. फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करते हैं."

NDA के विकास कार्य दिखाई नहीं देते

इन लोगों के एनडीए सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास दिखाई नहीं दे रहे हैं. केवल दुष्प्रचार करते हैं. राहुल गांधी जहां भी जाते हैं भारत के खिलाफ बोलते हैं. अपमानित करते हैं. विदेशी आक्रांताओं को आमंत्रित करते हैं.

बिहार की सुरक्षा में लगा रहे सेंध

यूपी के सीएम ने लोगों से कहा, "ये तीन बंदरों की जोड़ी खानदानी माफिया को गले लगाते हैं. अपना सागिर्द मानते हैं. उसके बाद बिहार की सुरक्षा सेंध लगा रहे हैं." याद कीजिए, जंगलराज के दौरान क्या हुआ था? आरजेडी की सरकार के समय में बिहार में 70 से अधिक नरसंहार की घटनाएं हुई थी. जातीय संगठन खड़े किए गए. ये लोग पर्व और त्योहार नहीं होने देते थे. बेटियां और व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे. युवाओं के भविष्य के साथ उन्होंने खिलवाड़ किया. इनके पाले गुंडे कट्टा लेकर घूमते थे, जिससे बिहार की छवि धूमिल हुई.

योगी हनुमान का कर रहे अपमान - पवन खेड़ा

इस बयान को लेकर जब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा कि यूपी के सीएम ने कहा कि महागठबंधन के अपने 3 बंदर हैं. पप्पू, टप्पू और अप्पू..., आप क्या कहना चाहेंगे? इसके जवाब में पवन खेड़ा ने कहा, "ये यूपी के सीएम हैं. वह एक योगी हैं, लेकिन वह हनुमान जी का अपमान कर रहे हैं. जनता देख रही है. जनता सुन रही हैं. हम क्या कह सकते हैं? जनता यह देख और सुन रही है, जवाब देगी."

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “योगी जी को पहले गांधी जी के सिद्धांतों को समझना चाहिए, राजनीतिक मजाक से ज्यादा यह विचारधारा का अपमान है.”

6 नवंबर को होगा पहले चरण का मतदान

बिहार में पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को होगा. कल पहले चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. उससे पहले सियासी दलों के नेता एक-दूसरे खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के सीएम ने आज बोलते हुए कहा कि महागठबंधन में तीन बंदर हैं. पप्पू, टप्पू और अप्पू.

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख