Begin typing your search...

बिहार चुनावी रण: मोदी बोले- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर ‘कट्टा’ रख CM चेहरा छीना; राहुल ने कहा- ट्रंप के दबाव में OP सिंदूर रोका

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच सियासी टकराव तेज हो गया. मोदी ने दावा किया कि RJD ने कांग्रेस पर दबाव डालकर सीएम चेहरे की घोषणा 'कट्टा दिखाकर' करवाई और महागठबंधन को विभाजित व अवसरवादी बताया. राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए मोदी पर 'डरने' का आरोप लगाया और कहा कि ट्रंप के दबाव में सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोका, जबकि इंदिरा गांधी ने कभी झुकने से इनकार किया था. दोनों नेताओं ने जनता को चेतावनी और उम्मीदों के संदेश के साथ वोटरों को साधने की कोशिश की.

बिहार चुनावी रण: मोदी बोले- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर ‘कट्टा’ रख CM चेहरा छीना; राहुल ने कहा- ट्रंप के दबाव में OP सिंदूर रोका
X
( Image Source:  ANI )

Bihar Elections 2025 PM Modi vs Rahul Gandhi: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से मात्र 48 घंटे पहले, राज्य की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का ताप चरम पर पहुंच गया है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA की ओर से मोर्चा संभालते हुए RJD-Congress गठबंधन पर तीखा हमला बोला, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐतिहासिक उदाहरणों और विदेश नीति के जरिए पलटवार किया.

मोदी बोले- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर ‘कट्टा’ रखा, CM चेहरा छीन लिया

भोजपुर और नवादा में रैलियां संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महागठबंधन पर भीतरघात, गुंडाराज और तुष्टिकरण के आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि RJD ने दबाव और धमकी से कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करवाया. प्रधानमंत्री ने कहा, “बिहार में नामांकन वापसी से एक दिन पहले बंद कमरे में गुंडागर्दी हुई. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि RJD नेता को CM घोषित किया जाए, पर RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर CM पद ‘छीन’ लिया.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और RJD चुनाव से पहले ही अंदरूनी कलह में टूट रहे हैं और चुनाव के बाद 'एक-दूसरे के सिर फोड़ने' की नौबत आ जाएगी.

मोदी ने RJD पर ‘जंगलराज’, परिवारवाद और वोट-बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा, “महागठबंधन घुसपैठियो के समर्थन में यात्रा निकाल रहा है. इनकी नीयत बिहार की पहचान मिटाने की है. NDA ही बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ा सकता है.” उन्होंने 1984 के सिख दंगों का भी जिक्र किया और कांग्रेस पर कभी पछतावा न करने का आरोप लगाया. साथ ही पीएम ने वीर कुंवर सिंह की जन्मभूमि के विकास की योजना का उल्लेख कर BJP-JDU-LJP गठजोड़ की एकजुटता का संदेश दिया.

राहुल गांधी का जवाब: “56-इंच की छाती वाले डर गए” — ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ा दावा

महागठबंधन की तरफ से राहुल गांधी ने भी मोर्चा संभाला. बेगूसराय में एक कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री पर पलटवार किया और इंदिरा गांधी व बांग्लादेश युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा, “गांधीजी की छाती बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन वह कभी डरे नहीं. कुछ लोग 56-इंच की छाती की बात करते हैं, पर डरते हैं.”

राहुल ने दावा किया कि 1971 में अमेरिकी दबाव के बावजूद इंदिरा गांधी नहीं झुकीं, जबकि मोदी सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में रोका. उन्होंने कहा, “दो दिन में ऑपरेशन रोक दिया गया. डरने वाली सरकार देश का भला नहीं कर सकती.”

राहुल ने मछुआरों के साथ किया संवाद

जनसभा से पहले राहुल ने VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ तालाब में उतरकर मछुआरों के साथ संवाद भी किया. उन्होंने इसे पिछड़े, अति-पिछड़े और वंचितों के साथ प्रतीकात्मक एकजुटता का संदेश बताया. महागठबंधन ने EBCs के लिए विशेष घोषणापत्र जारी करने की बात भी रखी.

राहुल ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बिहार सरकार अफसर चला रहे हैं, आदेश दिल्ली से आते हैं. महागठबंधन की सरकार हर वर्ग के लिए होगी”

चुनावी अर्थ और राजनीतिक संदेश

NDA का फोकस विकसित बिहार, जंगलराज का डर और राष्ट्रवाद पर रहा, जबकि महागठबंधन का फोकस पिछड़ा वप्ह का समर्थन, + साहस बनाम डर और केंद्र पर हमला रहा. कुल मिलाकर, चुनाव से पहले वातावरण बेहद आक्रामक हो चुका है और दोनों ओर से ऐतिहासिक संदर्भ, भावनात्मक मुद्दे और राष्ट्रीय सुरक्षा के उदाहरण पेश किए जा रहे हैं.

PoliticsIndia Newsबिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहारनरेंद्र मोदीराहुल गांधी
अगला लेख