'कांग्रेस के युवराज' ने 'जंगलराज के युवराज' को पैदल कर दिया... नवादा में PM मोदी ने कसा तंज- भाषण की 10 बड़ी बातें
बिहार के नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने RJD और कांग्रेस पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने क्षेत्र के दो लाख किसानों के खातों में ₹650 करोड़ बिना भ्रष्टाचार भेजे. मोदी ने RJD-कांग्रेस गठबंधन में फूट का दावा किया और कहा कि दूसरे चरण के बाद दोनों दल एक-दूसरे को हराने में जुट जाएंगे. रैली में युवाओं के उत्साह का हवाला देते हुए PM ने कहा- फिर एक बार NDA सरकार.
PM Modi in Nawada Rally: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए RJD और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने दोनों दलों पर पारिवारिक राजनीति और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि ये पार्टियाँ सिर्फ अपने परिवार के हित में काम करती हैं.
मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने बिहार में मुख्यमंत्री पद को भी महत्व नहीं दिया, जिसके बाद RJD ने कांग्रेस को सबक सिखाने का फैसला किया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिया..
पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने कहा, "RJD और कांग्रेस दोनों ही परिवारवाद पर टिकी पार्टियां हैं. एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार, और दूसरा पूरे देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है." उन्होंने आरजेडी के जंगलराज की एक ही पहचान थी- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन. जंगलराज की निशानियों ने मगध के गौरव पर नरसंहार का, समाज के बंटवारे का दाग लगा दिया.
- मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'जंगल राज के युवराज' नाराज हैं क्योंकि 'कांग्रेस के युवराज की पदयात्रा ने उन्हें ही पैदल कर दिया है."
- प्रधानमंत्री ने कहा कि खबर यह है कि अब कांग्रेस हर बूथ पर RJD को हराने की तैयारी में है. 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के बाद दोनों दल एक-दूसरे को कैसे धोएंगे, देश देखेगा.
- मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने क्षेत्र के दो लाख किसानों के खाते में ₹650 करोड़ सीधे भेजे है. अगर जंगल राज होता और कांग्रेस होती तो यह पैसा आप तक नहीं पहुंचता. वे आपका हक लूट लेते.
- प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि कांग्रेस के ही एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से ₹1 गांव तक पहुंचते-पहुंचते सिर्फ 15 पैसे रह जाता है. आख़िर रास्ते में कौन-सा पंजा था जो रुपये को 15 पैसे बना देता था?
- पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों ने कभी छोटे किसानों के हितों को प्राथमिकता नहीं दी, लेकिन ये मोदी है. जिसे कोई नहीं पूछता, मोदी उसी को पूजता है.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ पूजा के समय हम प्रकृति और सूर्य देव की पूजा करते हैं, लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के लोग छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं, छठी मैया का अपमान करते हैं. इन लोगों को सूर्य देव की शक्तियों का भी अंदाजा नहीं है. हमारी सरकार ही है, जो सूर्य देव की ऊर्जा से बिजली बनाने में जुटी है. नवादा जिले में ही बिहार का सबसे बड़ा तैरता हुआ बिजली घर बनकर तैयार है.
पीएम मोदी ने कहा कि रंगदारी के रंग से, माओवादी आतंक के लाल रंग से हमें बिहार को बचाना है. ये हर नौजवान, हर मां-बहन की जिम्मेदारी है. विकसित बिहार- विकसित भारत हमारी प्राथमिकता है.
मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में यहां सैकड़ों उद्योग लगेंगे. बिहार का नौजवान, बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा. वो दिन दूर नहीं, जब बिहार में मोबाइल फोन बनेंगे, इलेक्ट्रिक व्हीकल बनेंगे, और यहां बने कपड़े दुनिया भर में निर्यात होंगे.
रैली में उमड़ी भीड़ और युवाओं के उत्साह का जिक्र करते हुए मोदी ने नारा लगाया, "फिर एक बार NDA सरकार!





