बिहार में 8 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार... अगले पांच साल में 50 लाख नौकरी का लक्ष्य, CM नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले बताया अपना प्लान
Bihar Government: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार चुनाव से पहले युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अगले 5 साल में 1 लाख नौकरी उन्हें देने का लक्ष्य रखा है. 2005 से 2020 के बीच राज्य में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी.

Bihar Government: बिहार में आगामी विधानसभा को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दोबारा सत्ता में आने के लिए अपनी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं. वह अपने कार्यकाल में किए गए कामों को गिनवा रहे हैं, जिसमें नौकरी का मामला भी शामिल है.
सीएम नीतीश ने बताया कि अगले 5 साल में उनकी सरकार बनती है तो 1 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे. सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है. पोस्ट में बताया कि 2005 से 2020 के बीच राज्य में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है.
एक्स पोस्ट में दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने लिखा कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी सोच रही है. युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की गति को और बढ़ाने के लिए वर्ष 2020 में हमने सुशासन के कार्यक्रम सात निश्चय-2 में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का संकल्प लिया था.
उन्होंने बताया कि बाद में इसे बढ़ाकर अगस्त 2025 तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल 50 लाख नौकरी/रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था.
10 लाख युवाओं को मिली नौकरी
उन्होंने बताया कि मुझे यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि बिहार में अब तक दस लाख युवाओं को हमारी सरकार ने नौकरी दी है. 39 लाख नौकरी कर रहे हैं और 50 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम नीतीश ने कहा, अगले 5 साल यानी 2025 से 2030 तक इस लक्ष्य को हम डबल करके 1 करोड़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगल-अलग क्षेत्रों में रोजगार दिया जाएगा.
100 यूनिट बिजली फ्री
बिहार सरकार ने चुनाव से पहले जनता को हर महीने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का प्लान बना रही है. इसको लेकर बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने एक ड्राफ्ट तैयार किया है. मंजूरी मिलने के बाद इस बारे में ऑफिशियल जानकारी दी जाएगी. हालांकि इसका लाभ सिर्फ और सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाला है. सरकार ने कमर्शियल ग्राहकों को अलग रखा है. बिहार में करीब 2.08 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं.