Begin typing your search...

30 ग्राम सोना, एक गाड़ी और 80 हजार नकद, इतनी ही है पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी की संपत्ति, काराकाट से आजमा रहीं किस्मत

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह राजनीति में कदम रख चुकी हैं. काराकाट विधानसभा सीट से उन्होंने चुनाव मैदान में निर्दलीय पर्चा भरकर सबको चौंका दिया है. हाल ही में उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. उनके इस एलान के बाद पवन सिंह से विवाद और ज्यादा गहरा गया था. जानें उनकी कुल संपत्ति, सियासी बैकग्राउंड और राजनीतिक सफर के बारे में सब कुछ.

30 ग्राम सोना, एक गाड़ी और 80 हजार नकद, इतनी ही है पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी की संपत्ति, काराकाट से आजमा रहीं किस्मत
X
( Image Source:  @ChapraZila )

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और ‘पावर स्टार’ कहलाने वाले पवन सिंह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनकी पत्नी ज्योति सिंह चर्चा में हैं. पत्नी के साथ विवादों में रहने की वजह से उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया. इसके उलट उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी पर्चा भरा है. आइए जानते हैं कौन हैं ज्योति सिंह, उनकी संपत्ति कितनी है और क्यों बनीं सियासी चर्चा का केंद्र.

कौन हैं ज्योति सिंह?

ज्योति सिंह, भोजपुरी सिनेमा के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह की पत्नी हैं. दोनों की शादी 2018 में हुई थी. ज्योति मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से ताल्लुक रखती हैं. वे लंबे समय से बिहार और यूपी की सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रही हैं. अब उन्होंने राजनीति में उतरकर पति से अलग अपनी नई पहचान बनाने की शुरुआत की है. उनके इस फैसले से पवन सिंह को बड़ा झटका लगा है.

ज्योति सिंह ने स्नातक तक की पढ़ाई की है और गृहिणी के साथ-साथ समाजसेवा में भी सक्रिय हैं. पवन सिंह के परिवार में उनका विशेष स्थान है और वे अक्सर ग्रामीण महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करती देखी जाती हैं.

पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी एक अरेंज मैरिज थी. दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई बार बातें होती रही हैं, लेकिन ज्योति हमेशा से लाइमलाइट से दूर रही हैं.

काराकाट से चुनावी मैदान में

ज्योति सिंह ने हाल ही में काराकाट विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है. इस सीट पर पहले भी पवन सिंह का नाम चर्चा में रहा था, लेकिन अब उनकी जगह पत्नी ज्योति सिंह ने मोर्चा संभाला है. उनका कहना है कि वे जनता की सेवा करने और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राजनीति में आई हैं.

कितनी है कुल संपत्ति?

ज्योति के नाम के साथ भले ही वे भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस दुनिया से जुड़ी हों, लेकिन उनकी संपत्ति बहुत सीमित बताई जाती है. हलफनामे के अनुसार ज्योति सिंह की कुल संपत्ति इतनी कम है कि आप चौंक जांएगे. एक छोटा प्लॉट, बैंक बैलेंस और गहनों की कीमत शामिल है. उनके पास न कोई लग्जरी कार है, न बड़ा बिजनेस - वे एक साधारण जीवन जीती हैं. उनके नाम 30 ग्राम सोना, एक गाड़ी और बैंक बैलेंस के नाम 80 हजार रुपये नकद है. कुल मिलाकर ज्योति सिंह के पास कुल 18 लाख 80 हजार रुपये की है.

खुद को बिहार की बेटी बतातीं है ज्योति

ज्योति सिंह का कहना है कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानती हैं। उनका उद्देश्य गांव-गांव तक शिक्षा, महिला सुरक्षा और रोजगार के अवसर पहुंचाना है। वे कहती हैं - “मैं सिर्फ पवन सिंह की पत्नी नहीं, बल्कि बिहार की बेटी हूं, जो समाज के लिए कुछ करना चाहती है.”

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो फेज में होगा. पहले चरण में 121 सीटों पर चुनाव 6 नवंबर को और 122 सीटों पर दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहारपवन सिंह
अगला लेख