कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना! बिहार का सीएम बनने को लेकर क्या बोल रहे चिराग पासवान?
Bihar Election 2025: एक इंटरव्यू में कहा कि चिराग पासवान ने कहा, अगर मेरे समर्थक मुझे मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं तो यह नेता के लिए अच्छी बात है. अगर यह चाह नहीं है, तो उस नेता को यह सोचना चाहिए कि क्यों लोग उनके बारे में ऐसी महत्वाकांक्षाएं नहीं रखते. उन्होंने कहा कि सीटें उनके मन में सीटों की संख्या तय है. मेरे पास जातीय आधार से आगे बढ़ने का सपोर्ट है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति घमासान देखने को मिल रहा है. भाजपा, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां जनता के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही हैं. अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने NDTV को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
चिराग पासवान से पूछा गया कि उनके समर्थक बार-बार उन्हें मुख्यमंत्री फेस बताते हैं. इस पर पासवान ने जवाब दिया कि इसमें गलत क्या है. हर कार्यकर्ता को ऐसी भावना रखनी ही चाहिए. इस दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारी पर भी बात की.
सीएम बनने की चाह
बिहार में चिराग पासवान की अच्छी पकड़ मानी जाती है. वह युवाओं के बीच बहुत फेमस हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि उनके पिता रामविलास पासवान बिहार के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने यह भी कहा कि हर कार्यकर्ता में यह चाह होनी चाहिए कि वे अपने नेता को बड़े पदों तक पहुंचते देखें, और अगर यह चाह नहीं है, तो उस नेता को यह सोचना चाहिए कि क्यों लोग उनके बारे में ऐसी महत्वाकांक्षाएं नहीं रखते.
नीतीश बाबू पर क्या बोले चिराग?
मंत्री ने कहा कि जब गठबंधन में सरकार बनती है तो आपको गठबंधन की सोच को प्राथमिकता देनी चाहिए. आज के समय में मैं समझता हूं कि इन सवालों के कोई मायने हैं. जब गठबंधन ने फैसला ले लिया कि हमलोग मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे. तो मैं इन फैसलों और भावनाओं का सम्मान करता हूं. चिराग ने कहा कि जब से वैकेंसी खाली ही नहीं होती तो चर्चा का कोई मतलब नहीं.
आगामी विधानसभा में सीटों के बंटवारे पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. मंत्री ने कहा कि सीटों की संख्या सार्वजनिक मंच पर बताना नीतियों के खिलाफ है. हालांकि उन्होंने कहा कि सीटें उनके मन में सीटों की संख्या तय है. मेरे पास जातीय आधार से आगे बढ़ने का सपोर्ट है. मैं किसी भी विधानसभा सीट पर चुनाव में असर डाल सकता हूं.
तेजस्वी यादव पर बोला हमला
चिराग पासवान तेजस्वी यादव की 'बिहार अधिकार यात्रा' यात्रा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से इनको को सम्मान नहीं मिला. ये तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने चले गए थे. बाद में मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया.