Begin typing your search...

Bihar Chunav 2025: सच में चुनाव लड़िएगा क्या... नीतीश के सवाल को क्यों टाल गए चिराग? पार्टी महासचिव का बड़ा खुलासा

Nitish Kumar Question To Chirag Paswan: बिहार चुनाव एलान से 20 जून को पीएम मोदी सिवान में एक चुनावी रैली को संबोधित करने गए थे. वहां सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मुलाकात हुई. सीएम ने चिराग से चुटकी लेते हुए पूछा- सच में चुनाव लड़िएगा क्या? जवाब मिला, पार्टी के लोग चर्चा कर रहे हैं. एजेपीआर के सांसद अरुण भारती ने इसका जिक्र मीडिया से की तो चर्चा का बाजार भी चरम पर है.

Bihar Chunav 2025: सच में चुनाव लड़िएगा क्या... नीतीश के सवाल को क्यों टाल गए चिराग? पार्टी महासचिव का बड़ा खुलासा
X

Chirag Paswan Reaction On Nitish Kumar: बिहार चुनाव नजदीक आते ही सभी गठबंधन और उसमें शामिल दलों के अंदर और बाहर सियासी उतार-चढ़ाव को लेकर चर्चा चरम पर है. इस बीच एलजेपीआर के जमुई से सांसद अरुण भारती ने दावा किया है कि सीएम नीतीश कुमार ने चिराग पासवान से मजाकिया अंदाज में पूछा कि आप बिहार विधानसभा चुनाव लडिएगा क्या? अब इसको लेकर बिहार के पॉलिटिक्स में चर्चा गरम हो गया है. फिलहाल दोनों नेताओं के बीच बातचीत को लेकर सियासी बाजार गरम है.

इस चर्चा को लेकर जब स्टेट मिरर डॉट कॉम ने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेताओं से पूछा कि सीएम नीतीश कुमार के सवालों का जवाब देने के बदले चिराग पासवान उसे हंसकर टाल गए. आप लोगों को क्या लगता है, चिराग चुनाव लड़ेंगे, उनका क्या इरादा क्या है और इसका जवाब कौन देगा? एलजेपी आर के नेताओं ने जो जवाब दिया वो चौंकाने वाला है.

पार्टी के कार्यकर्ता कहेंगे तो लडूंगा चुनाव, मतलब समझ लीजिए

बिहार चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्री और एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार यात्रा कर रहे हैं. इन दिनों वह सबसे ज्यादा समय भीम समागम पर दे हैं. इसके पीछे उनका मकसद गरीब और दलितों के बीच पार्टी के जनाधार को बढ़ाना है. भीम समागम की शुरुआत चिराग पासवान ने आरा से किया था. आरा से पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा था कि आप यहां से विधानसभा चुनाव लड़िए. हम आपको जिताएंगे. वह कार्यकर्ताओं यही कहते हैं कि अगर आप लोगों की मंशा है, तो हम विधानसभा चुनाव भल लड़ लेंगे. पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान इस तरह की मांग जमुई, हाजीपुर और सिवान के नेता भी चिराग पासवान से चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. बस, इतना कहते हैं कि आप लोगों की इच्छा पर अमल करूंगा या नहीं, इसका खुलासा आने वाले दिनों में करूंगा.

ये भी पढ़ें :खान सर ने पॉडकास्ट में खोली दिल की बात, बताया पाकिस्तान वाली गर्लफ्रेंड दहेज में लाती बम, देखें VIDEO

राष्ट्रीय अध्यक्ष लड़ें चुनाव- विभय झा

इसके जवाब में बिहार एलजेपीआर के प्रवक्ता विभय झा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष से इसकी मांग कर रहे हैं. मेरी निजी राय भी यही है कि वो विधानसभा का चुनाव लड़ें. इससे बिहार के युवाओं का राजनीति में भरोसा बढ़ेगा. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता भी पूरे उत्साह के साथ चुनाव में एनडीए की मजबूती के लिए काम करेंगे. इस मसले पर पार्टी ने अभी कोई आधिकरिक फैसला नहीं लिया है.

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर लेंगे अंतिम फैसला- रंजन सिंह

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार के महासचिव और प्रवक्ता रंजन सिंह ने साफगोई के साथ कहा कि संगठन और लोगों के बीच एक सर्वे कराया गया है. सर्वे में लोगों से पूछा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान को चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. इससे एनडीए को मजबूती मिलेगी या नहीं. अगर सर्वे रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो वह चुनाव लड़ सकते हैं. एलजेपीआर के संगठन प्रभारी अरुण भारती ने सर्वे रिपोर्ट तैयार कर लिया है.

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष को सर्वे रिपोर्ट सौंपने की तैयारी है. अभी तक संकेत मिले हैं कि चिराग पासवान को चुनाव लड़ना चाहिए. इससे एनडीए को मजबूती मिलेगी. बिहार के युवा मतदाताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच सही संदेश जाएगा.

रंजन सिंह ने ये भी बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि चिराग पासवान आरक्षित सीट से नहीं बल्कि अनारक्षित सीट से चुनाव लड़ें. पिछले कुछ दिनों के दौरान बिहार के सभी समुदायों के लोगों ने सर्वे के दौरान ये अपील की है. ऐसे में यह तय है कि अगर चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे तो अनरिजर्व सीट से लड़ेंगे.

अभी स्थिति स्पष्ट नहीं- अंशु प्रियंका मिश्रा

एलजेपीआर बिहार मीडिया पैनलिस्ट अंशु प्रियंका मिश्रा का कहना है कि अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. इस मसले पर पार्टी की आधिकारिक बैठक नहीं हुई है, लेकिन उनसे पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लगातार चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने चिराग से पूछा- चुनाव लड़िएगा क्या?

चिराग पासवान के जीजा और जमुई सांसद अरुण भारती ने के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की सिवान रैली के दिन आमने सामने मुलाकात होने पर मजाकिया अंदाज में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा था. उन्होंने पूछा था कि सच में चुनाव लड़िएगा क्या? उन्होंने चिराग पासवान से उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर भी बात की थी. इसके जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी में चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं है. इसके बाद नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अभी तो आप युवा हैं, केंद्रीय मंत्री हैं, आपका राजनीतिक भविष्य उज्जवल है. आपके पिताजी से मेरे बहुत अच्छे संबंध थे. आपका भी बहुत सम्मान करते हैं. अभी आपको बिहार में चुनाव लड़ने की क्या आवश्यकता है?

चुनाव लड़ने पर नीतीश कुमार से लेंगे आशीर्वाद- अरुण भारती

अरुण भारती के अनुसार इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पार्टी में इस बारे में चर्चा चल रही है, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी भविष्य में चुनाव लड़ने का फैसला करती है, तो वह नीतीश कुमार का आशीर्वाद लेने जरूर आएंगे. इससे पहले भी चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी मुलाकात थी.

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख