Begin typing your search...

सरकार खटारा और मुख्यमंत्री थका हारा, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर कसा तंज, सीएम ने कहा- बच्चा है

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई. तेजस्वी ने सरकार की विफलताओं पर सवाल उठाए, जबकि नीतीश ने 2005 से पहले की स्थिति की याद दिलाई. बहस के दौरान तेजस्वी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच भी विवाद हुआ. अंततः विपक्ष ने वॉकआउट किया.

सरकार खटारा और मुख्यमंत्री थका हारा, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर कसा तंज, सीएम ने कहा- बच्चा है
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 11 March 2025 1:04 PM IST

बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गरमा गई, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सत्तारूढ़ एनडीए सरकार के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए इसे "विफल सरकार" करार दिया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक चुके हैं और बिहार की जनता ठगी हुई महसूस कर रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा और आम आदमी मारा मारा."

तेजस्वी यादव ने बिहार की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 2005 से पहले के बिहार का जिक्र बार-बार करते हैं, लेकिन बीते दो दशकों में राज्य ने किस दिशा में प्रगति की है, इस पर बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में सामाजिक न्याय को बढ़ावा मिला, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों को सशक्त किया गया और सांप्रदायिक शांति कायम रही. उन्होंने यह भी दावा किया कि लालू सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

नीतीश ने तेजस्वी को क्या कहा?

तेजस्वी के आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि विपक्ष को राज्य के इतिहास की पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने याद दिलाया कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बहुत दयनीय थी, जहां बुनियादी ढांचा, कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा का अभाव था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सड़कों, स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है.

चूहे पी जाते हैं शराब

बिहार में शराबबंदी की असफलता पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार में चूहे नौ लाख लीटर शराब पी जाते हैं. यहां चूहों की बहार है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.' इस बयान पर सत्ताधारी दल के सदस्यों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और बहस और अधिक गर्मा गई.

लालू ने बिहार को लूटा

इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच भी बहस छिड़ गई. तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए उन्हें 'नकली बीजेपी नेता' कहा और उनके राजनीतिक इतिहास की याद दिलाई. जवाब में चौधरी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव ने बिहार को लूटा है. यह बहस व्यक्तिगत कटाक्ष तक पहुंच गई और सदन में तनावपूर्ण माहौल बन गया.

मेच्योर नहीं है विपक्ष

जैसे-जैसे बहस बढ़ती गई, विपक्ष के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाराजगी जताते हुए विपक्ष को 'राजनीतिक रूप से अपरिपक्व' बताया और तेजस्वी यादव को बच्चा कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी सरकार ने नौकरियों के अवसर बढ़ाए, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखा और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है. विपक्षी दलों ने अंततः विधानसभा से वॉकआउट कर दिया, जिस पर नीतीश कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे बहस से भाग रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई ठोस तर्क नहीं है. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों के बाद उनकी सरकार फिर से सत्ता में लौटेगी.

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025तेजस्वी यादव
अगला लेख