Zubeen Garg की विसरा रिपोर्ट पहुंची असम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द होगी कोर्ट में पेश, केस में नए शख्स का बयान दर्ज
असम के सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत के मामले में जांच लगातार आगे बढ़ रही है. अब इस केस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि सिंगर की विसरा रिपोर्ट नई दिल्ली से गुवाहाटी पहुंच गई है. इससे जुड़े पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट जल्द ही कोर्ट में पेश की जाएगी, जिससे मामले की पड़ताल और साफ होगी.

असम के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग की मौत ने सभी को झकझोर दिया था. इस मामले में सिंगापुर पुलिस ने कोरोनर जांच शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी ओर अब तक कई महत्वपूर्ण सुराग सामने आए हैं. असम पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) और क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) इस केस की तह तक जाने में जुटी हुई हैं.
हाल ही में मामले में जुबिन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया गया था और अब जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. अब जुबिन गर्ग कि विसरा रिपोर्ट दिल्ली से असम पहुंच चुकी है.
नई दिल्ली से विसरा रिपोर्ट गुवाहाटी पहुंची
जुबिन गर्ग के पोस्टमार्टम से जुड़े दस्तावेज और विसरा रिपोर्ट नई दिल्ली से गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज पहुंच चुकी हैं. एसआईटी और सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक एमपी गुप्ता ने बताया कि इन रिपोर्ट्स की जांच पूरी की जा चुकी है और अब इसे फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के रूप में कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही, यह रिपोर्ट जुबिन के परिवार को भी भेजी जाएगी, ताकि उन्हें मामले की पूरी जानकारी मिल सके.
सिंगापुर के लोगों को नोटिस जारी
डीजीपी ने बताया कि इस मामले में सिंगापुर के कुछ लोग भी शामिल हैं, जिन्हें जांच में शामिल करने के लिए नोटिस भेजा गया है. साथ ही, इन लोगों में से एक शख्स ने अपना बयान भी दे दिया है. क्योंकि पुलिस सिंगापुर जानकर पूछताछ नहीं कर सकती इसलिए गृह मंत्रालय द्वारा वहां की पुलिस को सारा ब्यौरा दिया गया है. इसके बाद सिंगापुर का अटॉर्नी जनरल कार्यालय इस केस पर फैसला लेगा और अगर वहां के अधिकारी मंजूरी देते हैं, तभी पुलिस सीधे जाकर जांच कर पाएगी.
गिरफ्तारियां और पूछताछ
जुबिन गर्ग की मौत से जुड़े मामले में अब तक 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जब आरोपियों की पुलिस रिमांड पूरी हो जाएगी, तब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद अदालत अपना आखिरी फैसला सुनाएगी. जांच के दौरान पता चला है कि घटना के समय असम से 11 लोग मौजूद थे, जिन्हें भी नोटिस भेजकर जांच में शामिल किया गया है.
चार्जशीट पर जल्द निर्णय
एमपी गुप्ता ने उम्मीद जताई कि मामले की जांच समय पर पूरी हो जाएगी और जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में फाइल की जाएगी. उन्होंने कहा कि केस में कई जटिल पहलू हैं, जिनमें स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर की पूछताछ शामिल है. हालांकि जांच अभी जारी है, लेकिन पुलिस और एजेंसियां पूरी गंभीरता से सभी सुरागों की पड़ताल कर रही हैं.