Begin typing your search...

हर असमिया परिवार ने खोया बेटा… Zubeen Garg की पत्नी गरिमा का छलका दर्द, राहुल गांधी असम जाकर सिंगर को देंगे श्रद्धांजलि

असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में रहस्यमयी हालत में मौत हो गई, जिसके बाद उनके परिवार और चाहने वाले गहरे सदमे में हैं. जहां अब उनकी पत्नी गरिमा सैकिया का दर्द फिर से छलक उठा है, जहां उन्होंने पोस्ट कर कहा ' मैंने सिर्फ अपना पति नहीं बल्कि हर असमिया परिवार ने बेटा खोया है.'

हर असमिया परिवार ने खोया बेटा… Zubeen Garg की पत्नी गरिमा का छलका दर्द, राहुल गांधी असम जाकर सिंगर को देंगे श्रद्धांजलि
X
( Image Source:  instagram-@zubeen.garg and @garima.s.garg )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Oct 2025 5:13 PM IST

असम इस समय गहरे शोक में डूबा है. पूरे उत्तर-पूर्व की पहचान रहे जुबिन गर्ग की मौत ने लाखों दिलों को तोड़ दिया है. वह सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि बेहतरीन इंसान थे. यही कारण है कि उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए 15 लाख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. सिंगर की मौत के मामले में अब तक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

इसी बीच उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने एक इमोशनल पोस्ट किया, जिसने लोगों की आंखें नम कर दीं. गरिमा ने दिल छू लेने वाले शब्दों में लिखा "मैंने सिर्फ अपने पति को नहीं खोया… हर असमिया परिवार ने अपना बेटा, भाई और दोस्त खो दिया है.'

असम ने खोया अपना बेटा

जुबिन की पत्नी गरिमा ने सिंगर की एक फोटो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ' मैंने सिर्फ़ अपने पति को नहीं खोया. हर असमिया परिवार ने एक बेटा/भाई/दोस्त/माता-पिता खोया है. दुनिया भर में उनके चाहने वाले कई लोगों ने किसी प्रियजन को खोया है. हर किसी का मन, अंतरात्मा, दुःख, पीड़ा और कई सवालों से बोझिल है. सबसे ज़रूरी बात यह है कि हर किसी के मनोविज्ञान को समझने की कोशिश की जाए. इसलिए, बनावटीपन और अव्यवस्था को छोड़कर, सरल और सीधे शब्दों में समय के साथ सहयोग करना बेहद ज़रूरी है.'

बक्सा जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन

जुबिन गार्ग की मौत के मामले में पांच आरोपियों को बक्सा जेल ले जाया जा रहा था, तभी उनके फैंस ने बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और पत्रकारों के घायल होने की खबरें आईं, जबकि कई गाड़ियों पर पत्थराव किया गया. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले फेंके.

राहुल गांधी का असम दौरा

कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 17 अक्टूबर को असम जाएंगे. वे गुवाहाटी में जाकर दिवंगत गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वे सोनापुर भी जाएंगे, जहां जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार किया गया था. असम प्रदेश कांग्रेस समिति (APCC) ने कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा सिर्फ जुबिन गर्ग के योगदान को सम्मान देने के लिए नहीं है, बल्कि असम के लोगों के दुख में उनके साथ खड़े होने का मैसेज भी देता है.

असम न्‍यूजजुबिन गर्ग
अगला लेख