वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपः DRS न लेना बवुमा को पड़ा महंगा, कंगारुओं ने बनाए 212 रन, पहले दिन स्विंग गेंदों ने बरपाया कहर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान बवुमा ने डीआरएस न लेकर बड़ी ग़लती कर दी. सिर्फ़ 8 रन पर खेल रहे वेबस्टर आउट हो सकते थे, लेकिन वो बच निकले और 72 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया. स्मिथ और रबाडा के प्रदर्शन के बीच ये चूक निर्णायक साबित हो सकती है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल के पहले दिन दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा ने एक बहुत बड़ी ग़लती कर दी. ऑस्ट्रेलियाई की ओर से सबसे अधिक 72 रन बनाने वाले ब्यू वेबस्टर जब केवल 8 रन बना कर खेल रहे थे उन्हें आउट करने का सुनहरा मौक़ा था लेकिन बवुमा ने डीआरएस नहीं लेकर एक बड़ा मौक़ा गंवा दिया.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ही ख़राब हुई थी और तब 67 रन बनने तक चार बल्लेबाज़ आउट हो गए थे. रबाडा की गेंद वेबस्टर की पैड से टकराई. अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उन्हें आउट नहीं दिया और बवुमा ने इसके लिए रिव्यू भी नहीं लिया. शुरू में ऐसा लग रहा था कि गेंद पहले बैट के किनारे से टकराई थी लेकिन जब रीप्ले देखा गया तो यह स्पष्ट रूप से दिखा कि गेंद सीधे वेबस्टर के पैड से टकराई थी. बॉल ट्रैकिंग ने यह साफ़ कर दिया कि वो गेंद स्टंप्स से टकराती, यानी बवुमा अगर डीआरएस लेते तो वेबस्टर आउट हो जाते और ऑस्ट्रेलियाई पारी और जल्दी सिमट जाती.
स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?
पहले दिन के खेल के बाद मीडिया के साथ बातचीत में स्टीव स्मिथ ने कहा, "मैंने सुना कि वो आउट थे. दूसरे छोर से मुझे यह सही लगी थी. मुझे नहीं पता कि वहां वाकई क्या हुआ था. मुझे पता है कि ब्यू (वेबस्टर) कुछ दर्द में थे. मुझे नहीं लगता कि गेंद उनके पैड पर लगी थी, बल्कि वो पैर पर लगी थी. तब मुझे नहीं लगा था कि वो विकेट को हिट करेगी लेकिन यह देख कर आश्चर्य हुआ कि उन्होंने अधिक अपील क्यों नहीं की."
पहले दिन गेंदबाजों का जलवा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला दिन गेंदबाज़ों के दबदबे वाला और बेहद रोमांचक रहा. दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले फ़िल्डिंग का फ़ैसला लिया तो कगिसो रबाडा ने मैच के 7वें ओवर में ही कंगारुओं को दोहरा झटका दिया. उस्मान ख़्वाजा शून्य तो कैमरन ग्रीन केवल चार रन ही बना सके. अगले 51 रन जोड़ने में मार्को यानसेन ने दो और बल्लेबाज़ों मार्नस लबुशेन (17 रन) और ट्रैविस हेड (11 रन) को सस्ते में आउट कर दिया.
67 रन पर चार बल्लेबाज़ों के आउट हो जाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बिखरने का ख़तरा मंडरा रहा था लेकिन फ़ॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ ने यहां से कमान संभाली. उन्होंने ब्यू वेबस्टर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 79 रन जोड़े. हालांकि वेबस्टर शुरू में ही एक एलबीडब्ल्यू अपील पर आउट होने से बचे थे. लेकिन इसके बाद दोनों ने कुछ बेहतरीन बल्लेबाज़ी की.
स्मिथ-वेबस्टर ने संभाली पारी
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 42वें ओवर में वो निर्णायक पल आया जब एडन मारक्रम की गेंद पर मार्को यानसेन ने स्लिप में एक शानदार कैच लपक कर स्टीव स्मिथ की पारी को समाप्त किया. जबरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 66 रन बनाए और अपनी टीम को एक बेहद मुश्किल दौर से बाहर निकालने में वेबस्टर के साथ मिलकर बड़ा किरदार निभाया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए दस हज़ार से अधिक रन बना चुके स्मिथ का यह टेस्ट क्रिकेट में 41वां अर्धशतक था. स्मिथ के आउट होने पर एलेक्स कैरी पिच पर आए और तेज़ी से 23 रन बटोरे लेकिन वेबस्टर के साथ 46 रनों की साझेदारी निभा कर वो भी आउट हो गए. इस दौरान जनवरी में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट डेब्यू करने वाले वेबस्टर ने अपना दूसरा अर्धशतक जमाया.
अफ़्रीकी गेंदबाज़ों का दबदबा
52वें ओवर की पहली गेंद पर कैरी के आउट होने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने पिच पर ऐसा दबदबा दिखाया कि ऑस्ट्रेलियाई पारी अगले पांच ओवरों में ढह गई. उसके अंतिम पांच बल्लेबाज़ केवल 20 रन ही जोड़ सके. ऑस्ट्रेलियाई टीम 56.4 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट हो गई. वेबस्टर ने सर्वाधिक 72 रन बनाए.
वेबस्टर ने मैच के बाद कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि मेरी किस्मत अच्छी थी और मैं स्कोरबोर्ड पर रन जुटाने में कामयाब रहा. (पिच के बारे में) यहां मैंने काउंटी मैच खेले हैं पर रबाडा और यानसेन के सामने ये बहुत मुश्किल था. मैंने अपनी तकनीक में मामूली सा बदलाव किया और हम स्कोरबोर्ड पर रन जुटा सके."
रबाडा ने एलेन डोनाल्ड को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलियाई पारी में कगिसो रबाडा ने 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए और एलेन डोनाल्ड (330 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए दक्षिण अफ़्रीका के चौथे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले रबाडा केवल दूसरे गेंदबाज़ भी बने. उनसे पहले न्यूज़ीलैंड के काइली जैमिसन ने 2021 के फ़ाइनल में 31 रन पर पांच विकेट चटकाए थे.
विराट कोहली का डेब्यू विकेट लेकर 2015 में अपने टेस्ट करियर का आगाज़ करने वाले रबाडा का यह 71वां टेस्ट है और उन्होंने 17वीं बार टेस्ट क्रिकेट की पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. अब टेस्ट में उनके कुल 332 विकेट हो गए हैं.
दक्षिण अफ़्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट डेल स्टेन (439 विकेट) के नाम है. दूसरे नंबर पर शॉन पोलॉक (421 विकेट) तो तीसरे पायदान पर मखाया एनटिनी (390 विकेट) मौजूद हैं.
मैच के बाद रबाडा ब्रॉडकास्टर से बातचीत में बोले, "लॉर्ड्स घरेलू मैदान जैसा लगता है." वहीं सोशल मीडिया एक्स पर रबाडा के प्रदर्शन पर मैसेज की बाढ़ आ गई. लोगों ने उनके शुरुआती स्पेल पर जश्न मनाता इमोजी शेयर किया. एक यूज़र ने लिखा, "रबाडा ने लॉर्ड्स में आग लगा दी. ख़्वाजा को डक (शून्य) पर तो ग्रीन को चार रन पर एक ही ओवर में आउट कर जबरदस्त झटका दिया." वहीं एक अन्य ने लिखा, "कगिसो रबाडा आग बरपा रहे हैं."
कंगारुओं की क़हर बरबाती गेंदें, नहीं टिक सके अफ़्रीकी बल्लेबाज़
जब दक्षिण अफ़्रीकी टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी आक्रमण ने ऐसा क़हर बरपाया कि केवल 30 रन बनाने में चार अफ़्रीकी बल्लेबाज़ आउट हो गए. मिचेल स्टार्क पहले ओवर में 145 किलोमीटर की तेज़ी से गेंद डाल रहे थे. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एडन मारक्रम को शून्य पर चलता कर दिया. कुछ ओवरों बाद उन्होंने रायन रिकेल्टन को भी सस्ते में (16 रन पर) आउट कर दिया. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने वियान मुल्डर (06 रन) को तो जॉश हेज़लवुड ने ट्रिस्टन स्टब्स (02 रन) को बोल्ड कर दिया. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक दक्षिण अफ़्रीका ने चार विकेट पर 43 रन बनाए हैं और वो पहली पारी में अभी 169 रन पीछे है.
मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने कहा, "अंतिम सेशन में गेंद घूम रही थी. स्टार्क सीम पर रखते हुए गेंद डाल रहे थे. यानी विकेट बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल है. हमें पता है कि हमने अगर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो हमारे गेंदबाज़ इसे हासिल कर लेंगे. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की है."