कौन हैं आकाश महाराज सिंह, जिन्होंने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य को किया आउट? बिना रन दिए चटकाए थे 10 विकेट
आकाश महाराज सिंह ने IPL 2025 का अपना पहला मैच खेलते हुए पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य को आउट कर दिया. वे बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज हैं, जिनका जन्म राजस्थान के भरतपुर में हुआ. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वे घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते हैं. IPL में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और अब लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों का हिस्सा बनकर अपनी छाप छोड़ी है. एक किसान परिवार से आने वाले आकाश ने मेहनत और लगन से खुद को भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे के रूप में स्थापित किया है.
Who is Akash Maharaj Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले ओवर में ही प्रियांश आर्य बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें आकाश महाराज सिंह ने मयंक यादव के हाथों कैच आउट कराया. प्रियांस ने 4 गेंद पर 1 रन बनाए.
आकाश महाराज सिंह का इस सीजन यह पहला मैच है. लखनऊ की जर्सी में भी वे पहली बार नजर आ रहे हैं. अपने पहले ही मैच में उन्होंने अपनी टीम को प्रियांश आर्य के विकेट के रूप में बड़ी सफलता दिलाई. हालांकि, इसके बाद उन्होंने जोस इंगलिश को भी अपना शिकार बनाया.
कौन हैं आकाश महाराज सिंह?
आकाश महाराज सिंह बाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज हैं. उनका जन्म 26 अप्रैल 2002 को राजस्थान के भरतपुर में हुआ था. वर्तमान में वे घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.
क्रिकेट करियर की कैसे हुई शुरुआत?
आकाश ने 10 साल की उम्र में बीकानेर के शार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में क्रिकेट प्रशिक्षण लेना शुरू किया. उन्होंने 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के लिए टी20 डेब्यू किया. उसी साल, वे अंडर-19 एशिया कप और 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की टीम का हिस्सा रहे, जहां उन्होंने भारत को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
आकाश की IPL जर्नी कैसी रही?
- आकाश को 2020 और 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.
- 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया, जहां उन्होंने 6 मैचों में 5 विकेट लिए.
- 2024 में, सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा. 2025 में, वे लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं.
- आकाश ने 2 अक्टूबर 2021 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शेख जायद स्टेडियम में अपना डेब्यू किया था.
- उन्होंने आखिरी मैच 30 अप्रैल 2023 को पंजाब किंग्स के ही खिलाफ एमए चिदंबरम में खेला था.
पिता हैं किसान
आकाश एक किसान परिवार से आते हैं. उनके पिता महाराज सिंह किसान हैं और उनकी मां गृहिणी हैं. उनका एक भाई लाखन सिंह है. उनकी कुल नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये है.
आकाश महाराज सिंह के क्रिकेट आंकड़े (2025 तक)
- प्रथम श्रेणी: 8 मैच, 18 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 4/73
- लिस्ट ए: 10 मैच, 14 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 5/29
- टी20 : 15 मैच, 12 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 2/26
- आईपीएल: 7 मैच, 5 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 2/40
आकाश के बारे में रोचक तथ्य
- आकाश ने 15 साल की उम्र में एक स्थानीय टी20 मैच में बिना रन दिए सभी 10 विकेट लेकर सुर्खियाx बटोरीं।
- उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज जीएलसी जैसी लग्जरी कारें हैं.
- वे एडिडास, रेड बुल और MRF जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं.





