Begin typing your search...

6,6,6... रियान पराग ने रचा इतिहास, IPL में यह बड़ा कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज; लोगों को याद आए युवराज सिंह

IPL 2025 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वह कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया. पराग की इस पारी को देखकर लोगों को युवराज सिंह की याद आ गई. आइए, जानते हैं पूरा मामला...

6,6,6... रियान पराग ने रचा इतिहास, IPL में यह बड़ा कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज; लोगों को याद आए युवराज सिंह
X
( Image Source:  X )

Riyan Parag 6 Sixes in a Row: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वह कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया.

दरअसल, रियान पराग ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया है. ऐसा आईपीएल में पहली बार हुआ है. इससे पहले, इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह ने टी-20 में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था. ऐसे में पराग की पारी देखकर लोगों को युवराज की याद आ गई.

मोईन अली के ओवर में लगाए लगातार 5 छक्के

रियान पराग ने 13वां ओवर फेंकने आए मोइन अली की जमकर खबर ली. उन्होंने अली के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए. इसके बाद उन्होंने 14वां ओवर फेंक रहे वरुण चक्रवर्ती के ओवर में स्ट्राइक मिलने के बाद फिर से गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा. इस तरह वे लगातार 6 गेंद पर 6 छक्का जड़ने का अद्भुत कारनामा कर दिखाया.

आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • क्रिस गेल बनाम राहुल शर्मा, 2012
  • राहुल तेवतिया बनाम एस कॉटरेल, 2020
  • रवींद्र जडेजा बनाम हर्षल पटेल, 2021
  • रिंकू सिंह बनाम यश दयाल, 2023
  • रियान पराग बनाम मोइन अली, 2025

शतक से चूके रियान पराग

रियान पराग ने 35 गेंद पर 211.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 95 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके लगाए. हालांकि, वे शतक बनाने से चूक गए. पराग को हर्षित राणा ने वैभव अरोरा के हाथों कैच आउट कराकर उनकी शानदार पारी का अंत किया.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूजआईपीएल 2025
अगला लेख