IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में KKR ने RR को 1 रन से हराया, रियान पराग की फिफ्टी पर फिरा पानी
IPL 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया. रियान पराग की तूफानी फिफ्टी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. इससे पहले, कोलकाता ने बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान 205 रन ही बना सकी. टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने तूफानी अर्धशतक लगाया. वहीं, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी की.

IPL 2025 KKR Vs RR Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. कप्तान रियान पराग ने तूफानी फिफ्टी लगाई, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान महज 205 रन ही बना सकी.
रियान पराग ने 45 गेंद पर 8 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 95 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 211.11 रहा. पराग के अलावा, यशस्वी जायसवाल ने 34, वैभव सूर्यवंशी ने 4 और शिमरन हेटमायर ने 29 और जोफ्रा आर्चर ने 12 रन बनाए. वहीं, शुभम दुबे 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खोल पाए कुणाल सिंह राठौड़
अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे कुणाल सिंह राठौड़ खाता भी नहीं खोल सके. उनके अलावा, ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा भी 0 पर आउट हुए.
मोइन अली, हर्षिण राणा और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट
कोलकाता की ओर से मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि वैभव अरोरा ने 1 विकेट हासिल किया.
आंद्रे रसेल ने लगाया तूफानी अर्धशतक
इससे पहले, कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने महज 25 गेंद पर 57 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. वहीं, अंगकृष रघुवंशी ने 31 गेंद पर 44 रन की पारी खेली. कप्तान अंजिक्य रहाणे ने भी 24 गेंद पर 30 रन बनाए.
रिंकू सिंह ने 6 गेंद पर बनाए 19 रन
रिंकू सिंह ने 6 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. सुनील नारायण 9 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए.
4 गेंदबाजों ने चटकाए 1-1 विकेट
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर, युधवीर सिंह चरक, महीश तीक्षणा और रियान पराग ने 1-1 विकेट चटकाए. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है.