Begin typing your search...

नहीं सुधरेंगे विराट कोहली! कैमरे में कैद हुई ये हरकत, सोशल पर जमकर वायरल हो रहा Video

अक्सर कोहली को मैदान पर साथी खिलाड़ियों की नकल करते हुए देखा जाता है. ऐसा ही कुछ पहले वनडे मैच के दौरान देखने को मिला. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स भी इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

नहीं सुधरेंगे विराट कोहली! कैमरे में कैद हुई ये हरकत, सोशल पर जमकर वायरल हो रहा Video
X
( Image Source:  X/ @academy_dinda )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 13 Jan 2026 1:54 PM IST

Virat Kohli Viral Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला गया था. जिसको टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. इस मैच में विराट कोहली ने टीम इंडिया की तरफ से कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 93 रनों की पारी खेली थी. कोहली 7 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे, जिससे फैंस को थोड़ा झटका जरूर लगा था, लेकिन जब-जब कोहली मैदान पर होते हैं तो दर्शकों को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं.

अक्सर कोहली को मैदान पर साथी खिलाड़ियों की नकल करते हुए देखा जाता है. ऐसा ही कुछ पहले वनडे मैच के दौरान देखने को मिला. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स भी इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

कोहली ने उतारी श्रेयस अय्यर की नकल

दरअसल वडोदरा में जब मैच से पहले दोनों टीमें मैदान पर उतर रही थी तो विराट कोहली के आगे श्रेयस अय्यर चल रहे थे. वहीं कोहली पीछे-पीछे अय्यर के चलने के स्टाइल की कॉपी कर रहे थे. इतनी ही नहीं कोहली पीछे चल रहे रोहित शर्मा को भी हाथ दिखाकर ये दिखा रहे थे कि देखों. अक्सर कोहली ऐसी फनी हरकत करते हुए मैदान पर दिखाई देते हैं. उनकी इस हरकत को स्टेडियम में बैठे किसी दर्शक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

ये पहली बार नहीं है जब कोहली की मैदान से ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इससे पहले भी बहुत वीडियो सामने आ चुकी है. जिसमें वे साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं. अब कोहली ने नए वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'जब आपका मन खुश होता है, तो आपका सारा काम भी अच्छे से होता है. यही सबसे बड़े कारणों में से एक है कि वह बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा 'रोहित को दिखा भी रहा है.' वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'सुनील ग्रोवर का करियर खतरे में.'

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख