मूर्ख है क्या? ज्यादा एटीट्यूड आ गया... कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मारा थप्पड़ तो यूजर्स का फूटा गुस्सा | Video
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के बाद मैदान पर कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच एक हल्का-फुल्का मजाक वायरल हो गया. कुलदीप ने मजाक में रिंकू को थप्पड़ मारा, जिससे रिंकू थोड़े नाराज़ दिखे लेकिन बाद में मुस्कुरा दिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और कई यूजर्स ने इसे खेल भावना तो कुछ ने अनुशासनहीनता बताया.

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में जब मैच खत्म हुआ, तो हार-जीत से परे खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलकर खेल भावना का प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान एक हल्का-फुल्का पल कैमरे में कैद हो गया, जब कुलदीप यादव ने मजाक में रिंकू सिंह को थप्पड़ मार दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.
वीडियो में रिंकू सिंह हल्की नाराजगी दिखाते हुए नजर आए, लेकिन यह क्षणिक था. जैसे ही कुलदीप ने दूसरी बार हाथ उठाया, रिंकू ने मुस्कुराते हुए चेहरा पीछे कर लिया. हालांकि ये दोनों के बीच नोकझोंक थी लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने कुलदीप यादव को खुद पर काबू रखने की सलाह दी.
यूजर्स ने क्या कहा?
विजय सोनावने नामक यूजर ने कहा कि मसखरी चल रही ठीक है, पर इस तरह ठीक नहीं. सभी को कुछ तो विवेक से काम लेना ही चाहिए. वहीं, संजय नामक यूजर ने लिखा, "मूर्ख है क्या? ज्यादा एटीट्यूड आ गया है कुलदीप को." इसके अलावा कुछ लोगों ने बीसीसीआई से कुलदीप पर बैन लगाने की भी मांग कर दी.
कुलदीप-रिंकू के बीच है अच्छी दोस्ती
भारतीय टीम में एक साथ खेल चुके कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच गहरी दोस्ती है. यह केमिस्ट्री अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान भी साफ नजर आई. रिंकू ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 गेंदों में 36 रन की उपयोगी पारी खेली, हालांकि उन्हें लेग स्पिनर विप्रज निगम ने आउट कर दिया. बीते कुछ मुकाबलों में खराब फॉर्म से जूझने के बाद रिंकू की बल्लेबाजी में अब सुधार नजर आ रहा है, जिसका श्रेय काफी हद तक कोच अभिषेक नायर को जाता है.
दिल्ली कैपिटल्स को मिली हार
मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 205 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वे 14 रनों से पीछे रह गए. अक्षर पटेल ने मैच के बाद माना कि पावरप्ले में टीम ने 15-20 रन ज़्यादा दे दिए, जो भारी पड़े. बल्लेबाजी में भी कुछ विकेट अनावश्यक रूप से गंवाए गए, लेकिन टीम ने बीच के ओवरों में अच्छी वापसी की. कुलदीप यादव की गेंदबाजी किफायती रही, जिससे उन्होंने फिर साबित किया कि वह टीम के भरोसेमंद स्पिनर हैं. कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि विप्रज की बल्लेबाजी से एक समय उम्मीद थी कि दिल्ली लक्ष्य तक पहुंच जाएगी. यदि आशुतोष मैदान में होते, तो शायद उन्होंने पहले जैसी पारी दोहराई होती.