Begin typing your search...

Rohit Sharma Birthday: 38 की उम्र में भी टीम इंडिया की सबसे मजबूत धुरी हैं 'हिटमैन', रिकॉर्ड्स की लिस्ट है बहुत लंबी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज 38 साल के हो गए हैं. मैदान पर उनकी उपस्थिति सिर्फ रन नहीं बनाती, बल्कि टीम को जीत की राह दिखाती है. तीनों फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन, रिकॉर्डतोड़ छक्के और प्रेरणादायक नेतृत्व ने उन्हें एक युग का क्रिकेटिंग प्रतीक बना दिया है. जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके शानदार करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियां.

Rohit Sharma Birthday: 38 की उम्र में भी टीम इंडिया की सबसे मजबूत धुरी हैं हिटमैन, रिकॉर्ड्स की लिस्ट है बहुत लंबी
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 30 April 2025 9:38 AM

30 अप्रैल 1987 को जन्मे रोहित शर्मा महज एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि भारतीय युवाओं की आकांक्षाओं का चेहरा बन गए हैं. 2007 में जब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया, तब शायद किसी ने नहीं सोचा था कि यह खिलाड़ी एक दिन भारत के क्रिकेटिंग भाग्य को नए शिखर तक पहुंचाएगा. एक शांतचित्त लड़के की यह यात्रा धीरे-धीरे ‘हिटमैन’ की पहचान में बदल गई.

रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बनाने के लिए लंबा इंतज़ार किया, लेकिन जब मौका मिला तो उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका. 2013 में पदार्पण करने के बाद, उन्होंने न सिर्फ रन बनाए बल्कि टीम को मुश्किल समय में स्थिरता दी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनके योगदान ने साबित किया कि वह सिर्फ सफेद गेंद के नहीं, लाल गेंद के भी सच्चे सेनानी हैं.

सीमित ओवरों के बादशाह

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा एक किंवदंती बन चुके हैं. 264 रन की पारी आज भी क्रिकेट इतिहास का अनमोल अध्याय है. तीन दोहरे शतक और एक से बढ़कर एक शतक उनकी गहरी बल्लेबाज़ी समझ और मैच को बदलने की ताकत का प्रतीक हैं. उनकी बल्लेबाज़ी ने भारतीय टीम को न सिर्फ मैच जिताए, बल्कि करोड़ों फैंस का दिल भी.

नेतृत्व की कसौटी पर खरे उतरे ‘हिटमैन’

एक कप्तान के तौर पर रोहित ने भारतीय क्रिकेट में नई ऊर्जा और रणनीतिक स्पष्टता लाई. उनकी कप्तानी में भारत ने ICC ट्रॉफियों में शानदार प्रदर्शन किया. 2024 T-20 वर्ल्ड कप जीत और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतना इसका प्रमाण है. वे न सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज हैं, बल्कि एक विजनरी लीडर भी हैं.

आईसीसी टूर्नामेंट्स के ‘परफॉर्मर इन चीफ’

रोहित ने ICC इवेंट्स में भारत के लिए जो निरंतरता दिखाई है, वह बेहद दुर्लभ है. वर्ल्ड कप हो, चैंपियंस ट्रॉफी हो या टी-20 वर्ल्ड कप उन्होंने हर टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. 2019 के वर्ल्ड कप में उनके पांच शतक और 2023 में शानदार स्ट्राइक रेट के साथ रन बरसाना उनकी टूर्नामेंट मानसिकता को दर्शाता है.

छक्कों के बादशाह

रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी का एक अनोखा पहलू है, उनकी छक्का मारने की कला. उनके पुल शॉट्स, लॉन्ग ऑन के ऊपर से फ्लिक या कवर ड्राइव में ताकत और टाइमिंग की अद्भुत संगम देखने को मिलता है. आज वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज़ हैं. एक ऐसी उपलब्धि जो उनकी क्लास और आक्रमकता को दर्शाती है.

IPL के मैदान पर भी वही करिश्मा

मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाना केवल रणनीति का मामला नहीं था, उसमें रोहित की नेतृत्व क्षमता और मैच को पढ़ने की समझ शामिल थी. कप्तानी भले ही अब हार्दिक पांड्या को सौंपी गई हो, लेकिन रोहित का प्रभाव आज भी डगआउट में देखा जा सकता है. उनका आईपीएल करियर युवा खिलाड़ियों के लिए एक किताब जैसा है, जिसमें संघर्ष, निरंतरता और सफलता की कहानियां हैं.

38 की उम्र में भी प्रेरणा

रोहित शर्मा अब सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक युग का प्रतिनिधि बन चुके हैं. उनका संयम, उनका कौशल और उनका लीडरशिप अंदाज़ आने वाली पीढ़ियों को दिशा दिखाता है. वह इस समय एक ऐसे मुकाम पर हैं जहां से वह न केवल रन बना रहे हैं, बल्कि भारत की क्रिकेट विरासत को मजबूती दे रहे हैं. आने वाले सालों में, वे शायद और ऊंचाइयां छुएं लेकिन आज के दिन, देश उन्हें सलाम करता है.

रोहित शर्माक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख