Begin typing your search...

दिल्ली में कश्ती डूबी! नारायण ने गेंदबाजी से दिखाया कमाल, KKR को मिली 14 रनों से जीत

IPL 2025, Delhi Capitals (DC) vs Kolkata (KKR): IPL 2025, Delhi Capitals (DC) vs Kolkata (KKR): कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ विकेट पर 204 रन बनाए. दिल्ली को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन दिल्ली की टीम 14 रनों से मुकाबला हार गई.

दिल्ली में कश्ती डूबी! नारायण ने गेंदबाजी से दिखाया कमाल, KKR को मिली 14 रनों से जीत
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 April 2025 12:06 AM IST

IPL 2025, Delhi Capitals (DC) vs Kolkata (KKR): कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ विकेट पर 204 रन बनाए. दिल्ली को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन दिल्ली की टीम 14 रनों से मुकाबला हार गई.

रघुवंशी- रिंकू ने बनाए कितने रन?

कोलकाता के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 44 रन बनाए, जबकि रिंकू सिंह ने 36 रन का योगदान दिया. सुनील नारायण, जो केकेआर के ऐक्टिंग कप्तान हैं, ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से दिल्ली के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया. वरुण चक्रवर्ती ने 18वें ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट निकालकर मैच का रुख पलट दिया, उन्होंने पहले आशुतोष शर्मा और फिर मिचेल स्टार्क को आउट किया.

दिल्ली की कैसी रही गेंदबाजी?

दिल्ली की टीम के लिए यह मैच उसी जोड़ी की याद दिलाता है जिसने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, जब आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने कमाल किया था. अब यह देखना है कि क्या आज भी इतिहास खुद को दोहराएगा?

दिल्ली की गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए, जबकि कप्तान अक्षर पटेल और विपराज निगम ने दो-दो विकेट चटकाए. इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

यहां देखें मैच का पूरा हाइलाइट्स

आईपीएल 2025
अगला लेख