Begin typing your search...

IPL 2025 Final: 18 साल की अधूरी कहानी का आखिरी चैप्टर! आईपीएल फाइनल में कोहली का सपना बनाम अय्यर की क्रांति

आईपीएल 2025 का फाइनल विराट कोहली की आरसीबी और श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स के बीच होगा. दोनों टीमें 18 साल में पहली बार खिताब जीतने की उम्मीद में उतरेंगी. कोहली का यह चौथा फाइनल है, जबकि अय्यर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचे हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला होगा, जिसमें बारिश की कोई आशंका नहीं है.

IPL 2025 Final: 18 साल की अधूरी कहानी का आखिरी चैप्टर! आईपीएल फाइनल में कोहली का सपना बनाम अय्यर की क्रांति
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Jun 2025 2:50 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल में मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें 18 सालों से इस प्रतिष्ठित खिताब के इंतजार में हैं और इस बार वे इतिहास रचने की कोशिश करेंगी. सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जिन्होंने आरसीबी के साथ शुरुआत से लेकर अब तक सफर तय किया है, लेकिन आज तक खिताब नहीं जीत पाए. यह कोहली और आरसीबी का चौथा फाइनल होगा और प्रशंसकों को उम्मीद है कि ‘18 नंबर’ की जर्सी इस बार भाग्य बदल देगी.

आरसीबी इस बार शुरुआत से लेकर प्लेऑफ तक शानदार लय में दिखी है. पहले क्वालीफायर में उन्होंने पंजाब को आठ विकेट से हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया. विराट कोहली (614 रन) एक बार फिर बल्लेबाजी की धुरी बने लेकिन इस बार उन्हें फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों से मजबूत सहयोग मिला. हालांकि टिम डेविड की फिटनेस को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड (21 विकेट) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह मौजूदा सत्र के टॉप विकेट टेकर्स में शामिल हैं.

11 साल बाद फाइनल में जगह

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने पहला क्वालीफायर हारने के बाद जोरदार वापसी की और दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को शिकस्त देकर 11 वर्षों में पहली बार फाइनल में जगह बनाई. श्रेयस अय्यर की कप्तानी और कोच रिकी पोंटिंग की रणनीति ने टीम को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. अय्यर इस टूर्नामेंट के इतिहास में इकलौते ऐसे कप्तान बन चुके हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी को आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया है. उनकी टीम में प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस, शशांक सिंह और प्रियांश आर्य जैसे बल्लेबाज गहराई लाते हैं.

गेंदबाजी करनी होगी मजबूत

पंजाब की गेंदबाजी हालांकि मार्को यानसन की गैरमौजूदगी में थोड़ी कमजोर जरूर दिखती है, लेकिन मुंबई के खिलाफ उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा. युजवेंद्र चहल अपनी चोट से जूझ रहे हैं और दूसरे क्वालीफायर में बेअसर रहे थे, लेकिन पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ फाइनल में उनके प्रदर्शन से उम्मीदें होंगी. मौसम विभाग ने फाइनल के दिन बारिश की कोई आशंका नहीं जताई है, लेकिन खेल का समय बढ़ाया गया है और रिजर्व डे भी रखा गया है, ताकि मुकाबले का नतीजा हर हाल में मिल सके.

कोहली के लिए जीतेंगे ट्रॉफी

मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने साफ कहा कि टीम विराट कोहली के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देगी. पाटीदार ने कहा, ‘‘उन्होंने टीम को 18 साल दिए हैं. हम उनके लिए खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.’’ उन्होंने यह भी माना कि कोहली की उपस्थिति टीम का मनोबल बढ़ाती है और जहां भी टीम जाती है, दर्शकों का समर्थन उसे घरेलू अहसास दिलाता है. हालांकि टिम डेविड की फिटनेस को लेकर उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला डॉक्टरों की राय के बाद होगा.

कोहली फैंस का करना पड़ेगा सामना

वहीं पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम फाइनल खेलने के लिए नहीं, खिताब जीतने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले कुछ महीनों से तैयारी की थी कि हम तीसरे नहीं, पहले स्थान पर रहें. अब वो मौका हमारे सामने है.’’ उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में विराट कोहली के प्रशंसकों की जबरदस्त मौजूदगी से उनकी टीम को जूझना पड़ेगा, जिसके लिए खिलाड़ी मानसिक रूप से तैयार हैं. फाइनल की घड़ी नजदीक है और अब देखने वाली बात यह होगी कि 18 साल पुराना सपना किसका सच होता है- बेंगलुरु का या पंजाब का.

आईपीएल 2025
अगला लेख