Begin typing your search...

IPL नंबर 18 का KING 18 नंबर की जर्सी या पंजाबियों का 'शेरा' अय्यर मिटाएगा ट्रॉफ़ी की तड़प! अहमदाबाद में किसका दबदबा?

IPL 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा, जहां 17 साल बाद लीग को नया चैंपियन मिलेगा, 18 नंबर की जर्सी में विराट कोहली पहली बार ट्रॉफ़ी उठाने को बेताब हैं, वहीं पंजाब के 'शेरा' श्रेयस अय्यर अपने टीम की खिताबी प्यास बुझाना चाहते हैं. दोनों टीमों ने इस सीज़न में बराबरी का प्रदर्शन किया है, लेकिन अहमदाबाद की पिच, खिलाड़ियों की फॉर्म और मौसम मैच की दिशा तय कर सकते हैं.

IPL नंबर 18 का KING 18 नंबर की जर्सी या पंजाबियों का शेरा अय्यर मिटाएगा ट्रॉफ़ी की तड़प! अहमदाबाद में किसका दबदबा?
X

IPL 2025 Final- RCBvsPBKS: क़रीब ढाई महीने और 73 मुक़ाबलों के बाद अब चंद घंटों में आईपीएल 2025 को एक नया चैंपियन मिलने वाला है. आईपीएल 2025 के फ़ाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. नतीजा चाहे जिसके पक्ष में भी आए, पर आईपीएल को आठवां चैंपियन मिलना तय है. चलिए बात करते हैं कि दोनों टीमों में से किसका पलड़ा फ़ाइनल में ऊपर है तो साथ ही जानते हैं उन संभावनाओं को जिनका आज के मैच पर प्रभाव पड़ सकता है.

बराबरी का टक्कर या आरसीबी आगे?

इस सीज़न में दोनों ही टीमें जबरदस्त फ़ॉर्म में दिखी हैं. 14 लीग मैचों में दोनों ही टीमों ने 9 मैच जीते और एकसमान 19 अंक हासिल किए. हां, नेट रन रेट में मामूली फ़र्क़ की वजह से पंजाब नंबर-1 तो बेंगलुरु दूसरे पायदान पर रही. दोनों टीमों ने 2008 से लेकर अब तक आईपीएल में 36 बार एक दूसरे का सामना किया है.

18-18 मुक़ाबले जीत कर दोनों टीमों के एक दूसरे के ख़िलाफ़ जीत के रिकॉर्ड बराबरी पर हैं. पिछले तीन सालों के रिकॉर्ड को खंगालने पर विराट की टीम कहीं आगे दिखती है. 2023 से दोनों टीमें छह बार आपस में भिड़ी हैं. इनमें से पांच जीत हासिल कर बेंगलुरु की टीम कहीं आगे हैं.

इस सीज़न में दोनों टीमें तीन बार आपस में भिड़ीं. यहां भी बेंगलुरु ने दो बार जीत हासिल की. पहले क्वालीफ़ायर में तो बेंगलुरु ने पंजाब को महज़ 101 रन पर ऑल आउट कर दिया था. हालांकि जिस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फ़ाइनल खेला जाना है वहां इन दोनों टीमों का अब तक केवल एक बार 2021 में आमना सामना हुआ है. उस मैच पंजाब ने जीता था.

अहमदाबाद के पिच का मिज़ाज

इस सीज़न में अहमदाबाद की पिच बल्लेबाज़ों के लिए स्वप्नगाह रही है, यानी बल्लेबाज़ यहां खूब रन बटोरते रहे हैं. जिस पिच पर यह फ़ाइनल मुक़ाबला होना है उसे लाल और काली मिट्टी को मिलाकर बनाया गया है. इस पिच पर यहां 11 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है. पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम इस पिच पर केवल एक मुक़ाबले में 200 से कम का स्कोर की थी. इस पिच पर आरसीबी का इस सीज़न में यह पहला मुक़ाबला होगा, जबकि पंजाब ने यहां अपने आखिरी मैच में 243 रन बनाए थे और 11 रनों से जीत हासिल की थी. पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम पिछले आठ में से छह मुक़ाबले यहां जीत चुकी है.

बारिश ने डाला खलल तो क्या होगा?

वैसे तो अहमदाबाद में आज 62 फ़ीसद बारिश की संभावना जताई जा रही है. अगर बारिश आती भी है तो मैच को बिना एक ओवर घटाए हुए 120 मिनट के लिए बढ़ाया जा सकता है. अगर बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी तो फ़ैन्स को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए एक रिज़र्व डे रखा गया है, यानी बारिश की स्थिति में मैच 4 जून को खेला जाएगा.

पंजाब के सामने विराट और हेज़लवुड की दीवार

विराट कोहली का पंजाब के ख़िलाफ़ 36 (35 मैचों में 1116 रन) का औसत है लेकिन पिछले आठ मैचों में उन्होंने 375 रन रन बनाए हैं, वो भी 62.5 की औसत से. बात अगर गेंदबाज़ी की करें तो जोश हेज़लवुड ने पांच प्लेऑफ़ मैचों में 12 विकेट लिए हैं. रिकी पोंटिंग निश्चित रूप से उनसे निपटने की रणनीति पर इस फ़ाइनल से पहले काम कर चुके होंगे.

बेंगलुरु को श्रेयस से निपटना होगा

बात अगर पंजाब की करें तो प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी ने इस सीज़न में जो धमाल मचाया है उससे सभी पूरी तरह वाकिफ़ हैं. हालांकि बेंगलुरु के ख़िलाफ़ पहले क्वालीफ़ायर और मुंबई के ख़िलाफ़ दूसरे क्वालीफ़ायर में ये जोड़ी रन बनाने में नाकाम रही. वहीं श्रेयस अय्यर ने इस वेन्यू पर इस सीज़न के दो मैचों में नाबाद 97 और नाबाद 87 की पारी खेली है. पंजाब की टीम ज़रूर चाहेगी कि उनके कप्तान एक आखिरी बार इस पिच पर धमाल मचाएं.

आईपीएल को आठवां चैंपियन मिलना तय

पिछले 17 सालों में आईपीएल की ट्रॉफ़ी पर सात टीमों के नाम उकेरे जा चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने पांच-पांच बार, कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन बार, राजस्थान रॉयल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने एक-एक बार तो अब ख़त्म की जा चुकी डेक्कन चार्ज़र्स ने एक बार इस ख़िताब को हासिल किया है. वहीं 2008 से ही आईपीएल में शामिल पंजाब और बेंगलुरु की टीमों ने अब तक यह ख़िताब हासिल नहीं किया है.

हालांकि, पंजाब की टीम 2011 के बाद दूसरी बार फ़ाइनल में पहुंची है, तो बेंगलुरु भी तीन बार (2009, 2011, 2016) फ़ाइनल में पहुंच चुकी है. आज इनमें से एक टीम को हाथ ट्रॉफ़ी तो दूसरे को फिर निराशा का सामना करना पड़ेगा.

आईपीएल 2025स्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख