Begin typing your search...

'We Miss You...' कहते हुए रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को दिया खास तोहफा, BCCI बोली- ये यादें हमेशा रहेंगी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप की विजेता रिंग भेंट की. सिराज ‘नमन अवॉर्ड्स’ समारोह में शामिल नहीं हो सके थे, इसलिए रोहित ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें यह सम्मान दिया. रोहित ने कहा, “हमने तुम्हें मिस किया सिराज, ये रिंग तुम्हारे उस योगदान के लिए है जो हमेशा याद रहेगा.” इस खास रिंग में खिलाड़ी का नाम, जर्सी नंबर और अशोक चक्र अंकित था. सिराज ने रिंग पहनते हुए सिर्फ एक शब्द कहा- Champion.

We Miss You... कहते हुए रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को दिया खास तोहफा, BCCI बोली- ये यादें हमेशा रहेंगी
X

Rohit Sharma presents T20 World Cup 2024 ring to Mohammad Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 5 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से पहले मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप विनर रिंग भेंट की. सिराज बीसीसीआई के 'नमन अवॉर्ड्स' समारोह में शामिल नहीं हो सके थे, जहां टीम के अन्य सदस्यों को यह रिंग प्रदान की गई थी.

रोहित ने बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, "यह मोहम्मद सिराज के लिए है. हम आपको समारोह में मिस कर रहे थे. आपने हमारे टी20 अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसलिए मैं गर्व से यह विशेष रिंग आपको भेंट कर रहा हूं." इस भावनात्मक पल के अंत में सिराज ने रिंग दिखाते हुए कहा- चैंपियन.

बता दें कि इस स्पेशल रिंग में खिलाड़ी का नाम, जर्सी नंबर और शीर्ष पर अशोक चक्र अंकित है, जो भारत की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बड़ी जीत थी. इस जीत के बाद बीसीसीआई ने X पर कहा था, हीरे भले ही हमेशा के लिए हों, लेकिन यह जीत एक अरब दिलों में अमर हो गई है. ये यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी और हमेशा रहेंगी.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता था टी-20 वर्ल्ड कप

भारत ने पिछले साल बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख