SRH Vs DC: कमिंस ने रचा इतिहास, मैच की पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट; IPL में यह कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान
IPL 2025 का 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान पैट कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की. उन्होंने करुण नायर को ईशान किशन के हाथों आउट कराकर पवेलियन भेजा. इस तरह वे भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के खास क्लब में शामिल हो गए. इसके साथ ही वे, 1-6 ओवर में 3 विकेट चटकाने वाले पहले कप्तान बन गए.

IPL 2025 SRH Vs DC Match Pat Cummins: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान पैट कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की. कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर करुण नायर को ईशान किशन के हाथों आउट कराकर पवेलियन भेजा. इस तरह वे भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के खास क्लब में शामिल हो गए.
कमिंस ने इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब वे आईपीएल के इतिहास में 1-6 ओवर में 3 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले SRH के चौथे गेंदबाज बने कमिंस
कमिंस मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने वाले SRH के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने यह कारनामा किया था. सुचित ने 2022 में RCB के विराट कोहली को, भुवनेश्वर कुमार ने PBKS प्रभसिमरन सिंह को और मोहम्मद शमी ने CSK के शेख रशीद को पहली ही गेंद पर आउट किया था.
कमिंस ने पावरप्ले में हर ओवर की पहली गेंद पर लिया विकेट
कमिंस ने पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी की और हर ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया. उन्होंने पहले ओवर की पहली गेंद पर करुण नायर, दूसरे ओवर की पहली गेंद पर फाफ डू प्लेसिस और तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल को आउट किया. प्लेसिस ने 3 और पोरेल ने 8 रन बनाए. कमिंस ने अपने तीन ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए. यही वजह है कि दिल्ली पावरप्ले में 4 विकेट के नुकसान पर 26 रन ही बना सकी.
आईपीएल पारी के 1-6 ओवर में 2 से ज़्यादा विकेट लेने वाले कप्तान
- 3/12 - पैट कमिंस (SRH) बनाम DC, हैदराबाद, 2025
- 2/10 - अक्षर पटेल (DC) बनाम RCB, दिल्ली, 2025
- 2/13 - ज़हीर खान (DC) बनाम KKR, दिल्ली, 2017
- 2/13 - शॉन पोलक (MI) बनाम KKR, कोलकाता, 2008
- 2/14 - ज़हीर खान (DC) बनाम RPS, पुणे, 2017
- 2/18 - ज़हीर खान (DC) बनाम KKR, दिल्ली, 2016
- 2/19 - ज़हीर खान (DC) बनाम RPS, पुणे, 2017