इंग्लैंड दौरे के लिए कब रवाना होगी भारतीय टीम, कौन होगा कप्तान और कितने मैचों की होगी टेस्ट सीरीज? जानें सबकुछ
BCCI ने इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के तहत 'इंडिया ए' टीम के खिलाड़ियों को 25 मई को इंग्लैंड रवाना करने की योजना बनाई है. इस दौरे के दौरान टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत 30 मई से होगी. BCCI की चयन समिति ने संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है. जो खिलाड़ी IPL 2025 के प्लेऑफ में शामिल नहीं होंगे, वे पहले जत्थे में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, जबकि शेष खिलाड़ी IPL समाप्त होने के बाद टीम से जुड़ेंगे.

India vs England Test series 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके तहत भारत ए टीम को 25 मई को इंग्लैंड रवाना करने की योजना बनाई गई है. इस दौरे में भारत ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत 30 मई से होगी. BCCI ने इस दौरे के लिए खिलाड़ियों की यात्रा व्यवस्था शुरू कर दी है. अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने खिलाड़ियों के पासपोर्ट और जर्सी साइज जैसी जानकारी एकत्र की है.
जो खिलाड़ी IPL 2025 के प्लेऑफ में शामिल नहीं होंगे, वे पहले जत्थे में इंग्लैंड जाएंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी IPL समाप्त होने के बाद टीम से जुड़ेंगे. इस दौरे का उद्देश्य खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढालने और आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार करना है, जो 20 जून से 4 अगस्त तक आयोजित होगी. यह दौरा ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का हिस्सा है.
लीड्स में 20 जून को खेला जाएगा पहला टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा, जबकि अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. BCCI इस दौरे को लेकर गंभीरता से तैयारी कर रहा है, ताकि खिलाड़ी इंग्लैंड की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हों. भारत 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है. ऐसे में उसकी कोशिश सीरीज जीतने पर होगी. भारत ए टीम के दौरे से मुख्य टीम को इंग्लैंड की परिस्थितियों में बेहतर तैयारी का मौका मिलेगा, जिससे आगामी टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है टेस्ट कप्तानी
BCCI और अजित अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर गंभीर विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार कर रही है, संभवतः उन्हें उप-कप्तान की भूमिका सौंपी जा सकती है. गिल इस समय वनडे और टी-20 फॉर्मेट में टीम के उप-कप्तान हैं. लेकिन बीसीसीआई उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है.
ये भी पढ़ें :'चंपक' ने BCCI को कोर्ट में घसीटा, IPL में रोबोट डॉग पर फूटा असली चंपक वालों का गुस्सा!
क्या रोहित शर्मा को बनाया जाएगा कप्तान?
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की हालिया प्रदर्शन और फिटनेस को देखते हुए, इंग्लैंड दौरे के लिए उनके नेतृत्व की संभावना कम है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तीन टेस्ट में केवल 31 रन बनाए और अंतिम टेस्ट में भी नहीं खेले. बुमराह ने उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी की, लेकिन उसके बाद पीठ की चोट के कारण वे लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहे. बीसीसीआई का मानना है कि नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत के साथ, टीम में निरंतरता और भविष्य की योजना जरूरी है. इसलिए, शुभमन गिल को नेतृत्व की भूमिका में तैयार करना टीम के दीर्घकालिक हित में है.
भारत के बाहर खामोश रहा है गिल का बल्ला
गिल ने अभी तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1893 रन बनाए हैं. इन रनों में से 1177 रन भारत में आए हैं, जबकि विदेश में उन्होंने केवल 649 रन ही बनाए हैं. ऐसे में इंग्लैंड दौरा गिल के लिए खुद को साबित करने का मौका होगा.
गुजरात टाइटंस के लिए गिल ने की बेहतरीन कप्तानी
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की गिल ने बेहतरीन कप्तानी की है. कप्तानी का दबाव उनकी बल्लेबाजी में नहीं दिखा. वे लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगा टीम का चयन
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन मई के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना है. ऐसी संभावना है कि खिलाड़ी जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे.