Begin typing your search...

'मांकडिंग' विवाद से लेकर 'रिटायर आउट' तक... हमेशा सुर्खियों में रहे अश्विन, इन विवादों को कैसे भूल पाएंगे फैन्स?

भारतीय ऑलराउंडर आर. अश्विन ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आईपीएल से संन्यास की घोषणा की. अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स से डेब्यू किया था और कुल 221 मैचों में 187 विकेट लिए. उन्होंने आईपीएल करियर में सीएसके, पुणे, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया और 2010 व 2011 में सीएसके को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, उनके करियर में 'मांकडिंग' विवाद (2019), रिटायर-आउट (2022) और यूट्यूब पर सीएसके रणनीति विवाद जैसी घटनाएं भी सुर्खियों में रहीं.

मांकडिंग विवाद से लेकर रिटायर आउट तक... हमेशा सुर्खियों में रहे अश्विन, इन विवादों को कैसे भूल पाएंगे फैन्स?
X

भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से IPL करियर शुरू करने वाले अश्विन ने अपने संदेश में लिखा. “हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है. IPL क्रिकेटर के तौर पर मेरा सफर आज खत्म हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया भर की लीग्स में खेल को नए नजरिए से एक्सप्लोर करूंगा.”

अश्विन ने कहा, “सभी फ्रेंचाइजी, IPL और BCCI को इस सफर के लिए शुक्रिया. आगे की नई चुनौतियों का इंतजार है.”

IPL में अश्विन का कैसा रहा सफर?

  • डेब्यू: 2009, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
  • मैच: 221
  • विकेट: 187 (इकोनॉमी 7.20)
  • रन: 833 (1 अर्धशतक)
  • टीमें: CSK, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स
  • खिताब: CSK के साथ 2010 और 2011 में IPL ट्रॉफी

विवादों से भी जुड़ा अश्विन नाम

अश्विन अपने बेबाक अंदाज और ऑन-फील्ड फैसलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे. इसलिए उनका नाम विवादों से भी जुड़ा. आइए, उनसे जुड़े कुछ प्रमुख विवादों के बारे में जानते हैं.

मांकडिंग विवाद (2019)

किंग्स XI पंजाब के कप्तान रहते हुए अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट किया. यह घटना 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' पर सबसे बड़ी बहस का कारण बनी.

‘रिटायर आउट’ (2022)

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अश्विन IPL इतिहास के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने रणनीतिक कारणों से खुद को 'रिटायर आउट' किया. इस कदम पर खेल भावना को लेकर भारी बहस छिड़ी.

YouTube चैनल विवाद

CSK की रणनीति पर अपने चैनल पर टिप्पणी करने के कारण वे विवादों में रहे. बाद में उन्होंने ऐलान किया कि IPL 2025 में वे CSK के किसी मैच का प्रीव्यू या रिव्यू नहीं करेंगे.

CSK और Brevis मामला (2025)

अश्विन ने अपने चैनल पर खुलासा किया कि CSK डेवाल्ड ब्रेविस को मिड-सीजन रिप्लेसमेंट के रूप में साइन करने के लिए 'अतिरिक्त भुगतान' करने को तैयार थी. इस दावे पर विवाद इतना बढ़ा कि CSK को आधिकारिक बयान जारी करना पड़ा और सफाई देनी पड़ी कि नियमों का पालन किया गया.

अश्विन का IPL सफर उतना ही यादगार रहा जितना विवादों से भरा. अब जबकि वे लीग से संन्यास ले चुके हैं, उनकी विरासत सिर्फ विकेट और जीतों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके साहसिक और चर्चित फैसलों ने IPL के इतिहास में उन्हें एक अलग पहचान दी है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख